सरकार आतंकवाद पीड़ित परिवारों की सुध ले : चावला

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने दो उन विधायकों के बच्चों को नौकरी देने की तैयारी कर ली जिनके दादा 34 वर्ष पूर्व आतंकवादियों ने मारे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:15 PM (IST)
सरकार आतंकवाद पीड़ित परिवारों की सुध ले : चावला
सरकार आतंकवाद पीड़ित परिवारों की सुध ले : चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने दो उन विधायकों के बच्चों को नौकरी देने की तैयारी कर ली, जिनके दादा 34 वर्ष पूर्व आतंकवादियों ने मारे थे। पर मुख्यमंत्री ने यह कभी नहीं सोचा कि जिन परिवारों के दस-दस लोगों को आतंकवादियों ने मार दिए था, क्या उनके सभी आश्रितों को सरकारी नौकरी दे दी गई? पंजाब सरकार एक बार फिर जिला प्रशासन द्वारा आतंकवाद पीड़ित परिवारों को सुने। उनके बच्चों को आज तक नौकरी नहीं मिली।

उन्होंने कहा कि सरकार उन बच्चों की उच्च शिक्षा का प्रबंध करें, जो आतंकवादियों ने अनाथ कर दिए थे। विधायकों के बेटे-बेटियों को नौकरी देने के मामले में सरकार की नाक पूरी तरह कट गई। अब पीड़ित परिवारों की उचित सहायता करके पंजाब सरकार अपनी साख बचाए।

chat bot
आपका साथी