सिद्धू ने पूर्वी हलके के पार्षदों के साथ की बैठक, जानें व्यापारियों से मुलाकात कर क्या कहा..

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा हलके पूर्वी के पार्षदों के साथ बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 07:30 AM (IST)
सिद्धू ने पूर्वी हलके के पार्षदों के साथ की बैठक, जानें व्यापारियों से मुलाकात कर क्या कहा..
सिद्धू ने पूर्वी हलके के पार्षदों के साथ की बैठक, जानें व्यापारियों से मुलाकात कर क्या कहा..

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा हलके पूर्वी के पार्षदों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की जानकारी ली। बैठक में पार्षदों ने अभी तक के हुए कार्यो और लंबित चल रहे कामों के बारे में जानकारी दी। इस पर सिद्धू ने उन्हें कहा कि सभी पेंडिग काम तीन महीने में निपटा दिए जाएंगे। अमृतसर आए सिद्धू ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सिद्धू ने डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा, पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल, नगर निगम कमिश्नर मलविदर सिंह जग्गी के साथ भी बैठक की और उनसे भी शहर को लेकर फीडबैक ली।

होली सिटी स्थित अपने निवास पर पार्षदों के साथ डेढ़ घंटा चली बैठक में सिद्धू ने उन्हें बताया कि पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा हलकों के विकास के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उससे सभी वार्डो में विकास कार्य करवाए जाने हैं। उन्होंने पार्षदों से भी अपील की कि वह उन एरिया को प्राथमिकता पर रखें, जिसमें विकास के कामों की बहुत जरूरत है। विशेषकर वार्डो के आउटर एरिया, जहां विकास के काम अभी तक या तो नहीं पहुंचे या कम पहुंचे हैं। पार्षद शैलिदर शैली और दमनदीप सिंह ने कहा कि उनके वार्डो में लगभग विकास के काम पूरे हो चुके हैं और उन्हें स्वयं इच्छा से उनके वार्ड के लिए प्रस्तावित फंड उन क्षेत्रों में लगाने को कहा, जहां अभी इसकी जरूरत है। सर्वसम्मति से यह फंड मोहकमपुरा के एरिया में लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा गार्डन एन्क्लेव का सीवरेज नेशनल हाईवे अथारिटी की मंजूरी न होने की वजह से अभी मेनलाइन में नहीं जोड़ा जा सका था। इसके बारे में सिद्धू ने उन्हें जानकारी दी कि एनएचएआइ की मंजूरी मिल गई है, जल्द ही यह कनेक्ट हो जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मोती भाटिया, नवदीप सिंह हुंदल, राजेश मदान, सौरभ मदान मिट्ठू, गिरीश शर्मा, राजिदर सैणी, लाडो पहलवान, जीत सिंह भाटिया आदि हाजिर थे। विधायक दत्ती को फोन करके बताया, मैं घर आ रहा हूं

गुरुनगरी आए सिद्धू ने स्थानीय नेताओं से मेलजोल का सिलसिला शुरू कर दिया है। हालांकि इसको लेकर भी वह मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। उत्तरी विस हलके के विधायक सुनील दत्ती को भी एकाएक फोन करके उन्होंने बताया कि वह उनके घर आ रहे हैं। दत्ती के घर उन्होंने परिवार के सदस्यों पंजाब महिला कांग्रेस की प्रधान ममता दत्ता, पार्षद समीर दत्ता सोनू, यूथ कांग्रेस के प्रधान आदित्य दत्ती, दीपक दत्ता के साथ मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वहां से वह आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अश्वनी पप्पू के निवास पर गए और उनसे मुलाकात की। रंजन के घर पहुंच कहा, अमृतसर छोड़ने वाला नहीं, यहीं अंतिम सांस लूंगा

सिद्धू पंजाब व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रंजन अग्रवाल की बसंत एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने वहां व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि अमृतसर ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है और वह हमेशा ही व्यापारियों की समस्याओं को उठाते रहे हैं। पंजाब के व्यापार व व्यापारियों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। पंजाब के कल्याण में ही मेरा कल्याण है। जो कह रहे हैं कि मैंने अमृतसर छोड़ दिया है, वह समझ लें कि मेरी जन्मभूमि पटियाला और कर्मभूमि अमृतसर है। मैं अपनी अंतिम सांस अमृतसर में लूंगा। सावन पूजन में हिस्सा लेकर सिद्धू ने किया मंत्रोच्चारण

रंजन के निवास पर चल रहे सावन पूजन में भी नवजोत सिद्धू ने हिस्सा लिया और मंत्रोच्चारण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, शंकर केडिया, रमन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, जसपिदर सिंह, जसबीर चट्ठा, आनंद पाल सिंह, परमजीत सिंह, गौरव कुमार, गोपाल किशन, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल कुमार, राम किशन, जागीर सिंह, बलबीर सिंह, प्रदूमन कुमार के अलावा शहर की 38 एसोसिएशनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी