चन्नी असफल सीएम, आधा पंजाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा: हरसिमरत बादल

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी असफल सीएम हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 12:30 AM (IST)
चन्नी असफल सीएम, आधा पंजाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा: हरसिमरत बादल
चन्नी असफल सीएम, आधा पंजाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपा: हरसिमरत बादल

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी असफल सीएम हैं। उन्होंने दिल्ली जाकर पंजाब को केंद्रीय गृह मंत्रालय के हवाले कर दिया। पहले वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ मिले और उन्हें कहा कि बीएसएफ के अधिकार को बढ़ाएं, क्योंकि पंजाब में असलहा, नशा और ड्रोन आदि आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत करना तो ठीक लेकिन मजबूत करने के चक्कर में 15 की जगह 50 किलोमीटर क्षेत्र बीएसएफ को देकर केंद्र सरकार का राज यहां करवा दिया है। चन्नी पहले ऐसे मंत्री हैं, जिन्होंने अपना आधा पंजाब गृह मंत्रालय के हवाले कर दिया। जिस तरह से कश्मीर में होता है, जहां मर्जी बीएसएफ जाकर छापामारी कर सकती है और अगर कोई धरना दे रहा है तो उसे देशद्रोही कहकर जेल में डाल दिया जाता है, अब यह सब पंजाब में होने वाला है और यह मुख्यमंत्री चन्नी की वजह से ही होगा। वह शिरोमणि अकाली दल की तरफ से विधानसभा हलका उत्तरी में अकाली नेता अनिल जोशी की तरफ से महिला वर्करों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची थी। इससे पहले वह हलका दक्षिण के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंची थी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल इसका डटकर विरोध करेगा और अगर उनकी सरकार आई तो इसके लिए सख्त कदम भी उठाए जाएंगे। वह मंगलवार को अमृतसर में अलग-अलग जगहों पर हुई रैली को संबोधित कर रही थी। हरसिमरत ने कहा कि चन्नी पंजाब के मजबूर मुख्यमंत्री है, जो नई दिल्ली में बैठे नेताओं का आदेश मानने को मजबूर है। वह सप्ताह में तीन दिन कोई न कोई आदेश लेने के लिए दिल्ली जाते हैं।

chat bot
आपका साथी