पल्स पोलियो अभियान का आगाज, तीन दिन में 112374 बच्चों को पिलाई जाएंगी बूंदें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को पल्स पोलियो माइग्रेटरी इम्युनाइजेशन राउंड की शुरूआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:12 PM (IST)
पल्स पोलियो अभियान का आगाज, तीन दिन में 112374 बच्चों को पिलाई जाएंगी बूंदें
पल्स पोलियो अभियान का आगाज, तीन दिन में 112374 बच्चों को पिलाई जाएंगी बूंदें

जासं, अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को पल्स पोलियो माइग्रेटरी इम्युनाइजेशन राउंड की शुरूआत की। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने रंजीत एवेन्यू स्थित सेटेलाइट अस्पताल में एक बच्चे को दो बूंदे पिलाकर इस राउंड का आगाज किया। इसके साथ ही एक जागरूकता रैली भी शहर की ओर रवाना की गई। इस मौके पर स्टेट मानीटरि आफिसर डा. बलजीत कौर विशेष तौर पर शामिल हुईं। डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि 26 से 28 जून तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर पोलियो रोधी बूंदें पिलाएंगी। लोग पांच वर्ष तक के बच्चों को ये बूंदें जरूर पिलाएं। सिविल सर्जन ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देशों की श्रेणी में आ चुका है, पर पड़ोसी मुल्कों से पोलियो वायरस का खतरा बरकरार है। अफगानिस्तान में वाइल्ड पोलियो वायरस होने के कारण यह खतरा बढ़ सकता है। इसलिए हर बच्चे को पल्स पोलियो की बूंदें पिलाना जरूरी हैं। तीन दिवसीय इस अभियान के तहत 112374 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी।

इस मौके पर डा. विनोद कौंडल, डा. इशिता, डा. कुलदीप कौर, डिप्टी एमईआइओ अमरदीप सिंह, डिप्टी एमईआइओ बलजिदर कौर, जगमोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी