पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक ने लगाया धरना

पीएसईबी इंप्लाइज फैडरेशन एटक सब अर्बन सर्किल के आह्वान पर सीएचबी व मीटर रीडरों को दरपेश आने वाली समस्याओं को हल करवाने के मकसद से शुक्रवार को बटाला रोड स्थित बिजली घर में रोष धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 02:01 AM (IST)
पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक ने लगाया धरना
पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक ने लगाया धरना

जासं, अमृतसर :

पीएसईबी इंप्लाइज फैडरेशन एटक सब अर्बन सर्किल के आह्वान पर सीएचबी व मीटर रीडरों को दरपेश आने वाली समस्याओं को हल करवाने के मकसद से शुक्रवार को बटाला रोड स्थित बिजली घर में रोष धरना लगाया गया। सर्किल प्रधान नरिदर गिल की अध्यक्षता में आयोजित धरने के बाद संगठन का ध्वजारोहण भी किया गया।

उन्होंने कहा कि सीएचबी व मीटर रीडरों के रुके हुए वेतन तुरंत जारी होने चाहिए। रेगुलर मुलाजिमों को वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के साथ-साथ डीए की किस्तें व बकाया भी जारी होना चाहिए। ठेके पर काम करने वाले मुलाजिमों को रेगुलर करने के साथ-साथ प्रोबेशन पीरियड में पूरा वेतन और पेंशन मिलनी चाहिए। नए साथियों को बिजली के यूनिटों में रियायत मिलनी चाहिए और आइटीआइ अप्रेंटिस पास युवाओं को लाईनमैन के पद पर भर्ती किया जाए। इस मौके पर मनजीत सिंह, अरविदर सिंह, बलदेव सिंह, रुपिदर सिंह, सुखदेव सिंह, इकबाल सिंह, रछपाल सिंह, गगनदीप सिंह आदि मौजूद थे। एसबीयू करवाए चुनाव

पावरकाम की स्पाट बिलिग यूनियन (एसबीयू) ने सिटी सर्किल में चुनाव आयोजित करवाए गए, जिसमें गगनदीप सिंह को राज्य प्रधान चुना गया। जबकि गुलाम मसीह को सरपरस्त, कुलवंत सिंह व अवतार सिंह को उप प्रधान, विनय कुमार को कैशियर, प्रिसिपाल सिंह को सचिव, बिनी शर्मा को सर्किल प्रधान, अमनदीप सिंह व एमएस रंधावा को उप प्रधान चुना गया है। सीपीआइ ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों के विरुद्ध सीपीआइ नेता दविंदर सोहल की अगुआई में केंद्र सरकार का पुतला जलाते जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से वाहनों का किराया अधिक हो रहा है और महंगाई में ओर बढ़ोतरी होती जा रही है। इस मौके नरिदर कुमार, कंवल ढिल्लों, अजीत सिंह, सुरजीत सिंह, हरलीन सिंह, विश्व सिंह भिखीविंड, गुरशरन सिंह गंडीविंड, प्रिंस, बिल्ला खूह वाला, जगतार सिंह जग्गा, गुरबिंदर सिंह सोहल, चानण सोहल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी