कॉपी-सभी जिलों के ध्यानार्थ : रासा सात जनवरी को सरकार के खिलाफ मनाएगी काला दिवस

रेकोग्नाइजड एफिलएटिड स्कूल एसोसिएशन (रासा) ने सरकार की निजी स्कूलों को दबाने की नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रासा ने हाईकोर्ट में जाने का फैसला कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:38 PM (IST)
कॉपी-सभी जिलों के ध्यानार्थ : रासा सात जनवरी को सरकार के खिलाफ मनाएगी काला दिवस
कॉपी-सभी जिलों के ध्यानार्थ : रासा सात जनवरी को सरकार के खिलाफ मनाएगी काला दिवस

संवाद सहयोगी, अमृतसर : रेकोग्नाइजड एफिलएटिड स्कूल एसोसिएशन (रासा) ने सरकार की निजी स्कूलों को दबाने की नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ रासा ने हाईकोर्ट जाने का फैसला कर लिया है।

रासा के सदस्यों ने चेयरमैन गुरदीप सिंह रंधावा, प्रधान सुखविदर सिंह भल्ला व महासचिव सुजीत शर्मा बबलू की अध्यक्षता में न्यू फ्लावर पब्लिक सीसे स्कूल में बैठक की। इस बैठक में पठानकोट, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, बटाला, बाबा बकाला, लुधियाना, फरीदकोट, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, अबोहर व तरनतारन से 100 के करीब प्रिसिपल शामिल हुए।

बैठक में महासचिव सुजीत शर्मा बबलू ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व पंजाब सरकार निजी स्कूलों को परेशान कर रही है। सरकार के इस नकारात्मक रवैये को रासा सहन नहीं करेगा। रासा इसका जोरदार विरोध करेगी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वसूली जा रही एफडीआर जमानती राशि के मामले में हाईकोर्ट ने रासा को स्टे दिया है। ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर भी रासा ने केस लगाया है। उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब सरकार की धक्केशाही के विरुद्ध सात जनवरी को काला दिवस मनाया जाएगा। स्कूल मैनेजमेंट, अध्यापक व विद्यार्थी कंधे पर काले रिबन लगा कर सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट करेंगे।

वहीं, रासा ने संस्था के विरुद्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविदर सिंह मान व तरनतारन के पूर्व जिला प्रधान सकत्तर सिंह को निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही तरनतारन जिले की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। यह रहे मौजूद : इस अवसर पर बैठक में राज कंवलप्रीत लक्की, जगतपाल महाजन, दलजीत सिंह पठानिया, जगजीत सिंह, बलकार सिंह, जगदीश राज शर्मा, रंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, हरपाल सिंह, शशि भूषण, जिम्मी कौशल, अश्वनी पठानकोट, राजन, गुरदर्शन, बचित्तर सिंह, रवि शर्मा, राजबीर सिंह, लखबीर सिंह, शमशेर सिंह, बलविदर सिंह, अमोलक सिंह, सचिन, निशान सिंह, जोगिदर सिंह, अमोलक सिंह और रोहित सूद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी