डाक्टरों ने मांगों को लेकर फोरएस चौक में दिया धरना

पंजाब के सरकारी मेडिकल व डेंटल टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर डाक्टरों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:29 PM (IST)
डाक्टरों ने मांगों को लेकर फोरएस चौक में दिया धरना
डाक्टरों ने मांगों को लेकर फोरएस चौक में दिया धरना

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब के सरकारी मेडिकल व डेंटल टीचर्स एसोसिएशन ने एनपीए 25 से 20 प्रतिशत और बेसिक पे से डीलिक करने के विरोध में फोरएस चौक में सरकार के खिलाफ धरना दिया।

डाक्टरों ने सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर कोसा और कहा कि कोरोना के दौर में किए गए तनदेही से काम का फल उन्हें अपने वेतन कम कर दिया गया है। अध्यक्ष डा. मु² गुप्ता व डा. जसप्रीत सिंह की अगुआई में कर्मियों ने नारे लगाए। ओपीडी, टीचिग का 11 बजे सुबह तक बहिष्कार किया गया। इमरजेंसी और कोविड सेवाएं सुचारू रूप से चलती रही। समस्त फैकल्टी और छात्रों ने मेडिकल व डेंटल का सांझा मोर्चा बनाते हुए सरकार से जल्द से जल्द मांगे मानने की अपील की।

chat bot
आपका साथी