वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

अमृतसर बस अड्डे पर ठेके पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने वेतन कम मिलने के कारण बस अड्डे में रोष व्यक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:59 PM (IST)
वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, अमृतसर : अमृतसर बस अड्डे पर ठेके पर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों ने वेतन कम मिलने के कारण बस अड्डे में रोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब रोडवेज डिपो नंबर वन के जीएम को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। समूह कर्मचारियों ने कहा है कि उनको निर्धारित वेतन से भी कम वेतन दिया जाता है तथा कम वेतन उनके खाते में डाले जाता है। जिस कारण इस मंहगाई के युग में उनका गुजारा होना काफी मुश्किल होता है। संजीव कुमार, शविदर सिंह, सुनील कुमार, रमन, अमन कुमार, सुरेंद्र कुमार व अन्य कर्मचारियों ने कहा कि कि उनको पूरा वेतन दिया जाए। ताकि वह अपना परिवार का गुजारा कर सकें। कर्मचारियों ने जीएम वन से भी संपर्क किया तथा अपनी मुश्किल के बारे अवगत करवाया। जीएम हरविदर सिंह ने कहा कि उनके पास कर्मचारी आए हैं जो भी शिकायत होगी उसकी जांच की जाएगी तथा आज उसका फैसला का दिया जाएगा। यदि किसी को काम तनख्वाह दी जा रही है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी