सांझा अध्यापक मोर्चा ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

सांझा अध्यापक मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला डीईओ सेकेंडरी दफ्तर के बाहर फूंक कर अपनी भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:35 PM (IST)
सांझा अध्यापक मोर्चा ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
सांझा अध्यापक मोर्चा ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

संस, अमृतसर : सांझा अध्यापक मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार का पुतला डीईओ सेकेंडरी दफ्तर के बाहर फूंक कर अपनी भड़ास निकाली। साथ ही अमृतसर जिले में शिक्षा सचिव के दौरे का बायकाट भी किया गया। पुतला फूंकने से पहले द्वारा दिए गए रोष प्रदर्शन को संबोधन करते हुए जिला कनवीनर गुरदीप सिंह बाजवा, अश्वनी अवस्थी, बलजिदर वडाली बिक्रमजीत, मलकीत सिंह कदगिल, संत सेवक सिंह सरकारिया ने कहा कि संयुक्त अध्यापक मोर्चा की पंजाब सरकार से हुई मीटिग के अध्यापक फैसलों के अनुसार मसले हल करने में शिक्षा सचिव की ओर से अड़ियल रुख अख्तियार किया जा रहा है। शिक्षा सचिव शिक्षा विभाग में मनमर्जी कर रहा है। स्कूल स्टाफ पर अतिरिक्त भार डालने पर अमादा है।

इस अवसर पर मंगल सिंह टांडा, सुखविदर मान, ओंकार सिंह, लखविदर गिल, संजीव कालिया, सुच्चा सिंह, हरविदर सिंह, हरदेव भकना, राकेश कुमार, गुरदेव बासरे, गुरबिदर खैहरा, हरप्रीत सोहिया, अमरीक सिंह, सुखविदर, मंजीत सिंह, प्रेम पाल, गुरबीर सिंह, गुरिदरजीत सिंह, कुलदीप सिंह,परमिदर, इंद्रप्रीत सिंह, नवजोत रतन, बलदेव मनन राजेश पराशर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी