दो तस्कर भाइयों की 25 लाख रुपये की प्रापर्टी फ्रीज, जानें क्या है मामला

थाना कैंटोनमेंट की पुलिस की तरफ से हेरोइन की तस्करी करके बनाई गई 25 लाख रुपये की जायदाद को फ्रीज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:00 AM (IST)
दो तस्कर भाइयों की 25 लाख रुपये की प्रापर्टी फ्रीज, जानें क्या है मामला
दो तस्कर भाइयों की 25 लाख रुपये की प्रापर्टी फ्रीज, जानें क्या है मामला

जागरण संवाददाता, अमृतसर: थाना कैंटोनमेंट की पुलिस की तरफ से हेरोइन की तस्करी करके बनाई गई 25 लाख रुपये की जायदाद को फ्रीज किया गया है। पुलिस ने गवाल मंडी के रहने वाले सुनील कुमार उर्फ नोनी बाक्सर और कपिल कुमार उर्फ पप्पल निवासी मकान नंबर 1518-12 गवाल मंडी रामतीर्थ के खिलाफ एक अप्रैल 2021 को 500 ग्राम हेरोइन, दो पिस्टल प्वाइंट 32 बोर, वरना कार और 35 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि थाना कंटोनमेंट के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और चौकी गवाल मंडी के एएसआइ सुशील कुमार ने उक्त दोनों भाइयों की जमीन को फ्रीज करवाया है। दोनों को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से बरामद वरना कार, न्यू पाल एवेन्यू रामतीर्थ रोड पर बनाई गई डब स्टोरी कोठी फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की जमीन जायदाद जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी