डीआर माडर्न स्कूल में हुई भाषण प्रतियोगिता

डीआर माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को वाइस प्रिसिपल हिमानी ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:55 PM (IST)
डीआर माडर्न स्कूल में हुई भाषण प्रतियोगिता
डीआर माडर्न स्कूल में हुई भाषण प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अमृतसर : डीआर माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को वाइस प्रिसिपल हिमानी ने सम्मानित किया। विद्यार्थियों ने दहेज प्रथा व भ्रूण हत्या के विरोध पर अपने विचार रखें और बताया कि यह प्रथा सदियों से हमारे समाज में चली आ रही है और इसके कारण न जाने कितनी लड़कियों को अपनी जान गंवानी पड़ी । उन्होंने बताया कि कैसे इस कुप्रथा को खत्म किया जा सकता है ।आठवीं कक्षा की जशन प्रीत कौर ने अपने संबोधन में कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में अपने विचार व्यक्त किए और भ्रूण हत्या को कानूनी अपराध बताया। 12वीं कक्षा की छात्रा अर्शदीप कौर ने लिग असमानता मे लड़के और लड़कियों के भेदभाव के बारे में बताया और कहा कि हमें लड़के और लड़की में भेदभाव नहीं करना चाहिए । इसके बादस्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर दलजीत सिंह पठानिया और प्रिसिपल रवि पठानिया ने बच्चों की प्रशंसा की और दूसरे विद्यार्थियों को भी इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में साहिल, जश्नप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौवीं कक्षा की जाहनवी ने और 12वीं कक्षा की अर्शदीप कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आठवीं कक्षा की तरनप्रीत कौर ने भाषण प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी