भाई मरदाना जी के इतिहास संबंधी संगत को अवगत करवाया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रबाबी भाई मरदाना जी का अकाल चलाना दिवस श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:45 PM (IST)
भाई मरदाना जी के इतिहास संबंधी संगत को अवगत करवाया
भाई मरदाना जी के इतिहास संबंधी संगत को अवगत करवाया

जासं, अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से रबाबी भाई मरदाना जी का अकाल चलाना दिवस श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में मनाया गया। इस दौरान एसजीपीसी ने संगत के सहयोग से मंजी साहिब दीवान हाल में गुरमति कार्यक्रम आयोजित किया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी नवनीत सिंह के जत्थे की ओर से गुरबाणी कीर्तन गायन किया गया। अरदास प्रगट सिंह की ओर से की गई। हुकमनामा सुखविदर सिंह की ओर से श्रवण करवाया गया। इस दौरान उन्होंने भाई मरदाना जी के जीवन इतिहास संबंधी संगत को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाई मरदाना जी सिख पंथ के पहले रबाबी कीर्तनीए थे। उन्होंने लंबा समय श्री गुरु नानक देव जी के साथ समय बिताया। इस दौरान भाई मरदाना जी वेलफेयर सोसायटी पंजाब के प्रतिनिधियों को एसजीपीसी की ओर से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसजीपीसी के मिट्ठू सिंह काहनके, रविदर सिंह खालसा, हरपाल सिंह जल्ला, परमजीत सिंह सिरोया, प्रताप सिंह, बिजै सिंह, कुलविदर सिंह रमदास, सिमरजीत सिंह, गुरिदर सिंह मथरेवाल, मलकीत सिंह बहिड़वाल, बघेल सिंह, रजिदर सिंह बिट्टू, तरसेम सिंह, अमरीक सिंह, मुस्ताक अली, सरदारा सिंह, गुरिदरपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी