शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी ने डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई

शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी छोटा हरिपुरा की ओर से भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर जयंती श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक राज भगत खजांची किशन लाल बब्बा व सचिव शाम लाल ने की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:59 PM (IST)
शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी ने डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई
शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी ने डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई

संवाद सहयोगी, अमृतसर : शिरोमणि भगत कबीर यूथ सोसायटी छोटा हरिपुरा की ओर से भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर जयंती श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक राज भगत, खजांची किशन लाल बब्बा व सचिव शाम लाल ने की। इस मौके पर मुख्य मेहमान के रूप में डीएफएसओ संयोगिता भगत शामिल हुई। संयोगिता ने बाबा साहिब जी के जीवन पर संदेश दिया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जरूरतमंद बच्चों को कापियां व पेंसिल वितरित की गई। किशन लाल बब्बा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहिब की शिक्षाओं पर अमल करके मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें। तिलक राज ने कहा कि बाबा साहिब के जीवन का उद्देश्य था कि हर मानव समानता का जीवन व्यतीत करें। इस मौके पर वरदान, बृज मोहन, प्रेम लाल, रवि शंकर, अशोक भगत, वेद प्रकाश, सतिदर, शबद भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी