प्रो. चावला ने अस्थायी कर्मियों के लिए बुलंद की आवाज

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से अस्थायी व आउट सोर्सिग कर्मचारियों की सुध लेने की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:15 PM (IST)
प्रो. चावला ने अस्थायी कर्मियों के लिए बुलंद की आवाज
प्रो. चावला ने अस्थायी कर्मियों के लिए बुलंद की आवाज

संवाद सहयोगी, अमृतसर: पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से अस्थायी व आउट सोर्सिग कर्मचारियों की सुध लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री करोड़ों अरबों रुपयों के विकास कार्यो की यूनिवर्सिटी में पांच महापुरुषों के नाम पर पीठ स्थापित करने सहित लोगों को कई तरह की रियायतें देने की बात कह रहे हैं और विज्ञापनों पर भी करोड़ों रुपये खर्च चुके हैं। उन्होंने सीएम से सवाल किया कि आपने अपने हाथ से पंजाब के उन कर्मचारियों को क्या दिया जिनका 108 एंबुलेंस की सेवा करते हुए पूरी तरह शोषण किया जा रहा है। आधे पेट बारह घंटे से ज्यादा समय तक काम लिया जाता है और उनको इतना डराकर रखा है कि वे अपनी आवाज भी नहीं रख सकते। आउटसोर्सिंग के नाम पर भी सरकार ने कुछ ऐसी ही एजेंसियां खोल रखी हैं जिनका काम बेरोजगार और लाचार युवकों का खून निचोड़ना है। कौन नहीं जानता की ये एजेंसियां कुछ सरकारी अधिकारियों और नेताओं द्वारा चलाई जा रही हैं। अध्यापकों को हर रोज डंडे पड़ते हैं। वे वेतन के लिए और स्थायी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। कल के लिए वादे तो चुनावी हैं, अपने हाथ से इन को क्या दे रहे हैं यह तय करें। जो दस दिन वर्तमान सरकार के चुनाव संहिता लागू होने से पहले रह गए हैं, अपने इन कर्मचारियों को सहारा दीजिए।

chat bot
आपका साथी