सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए करवाई मुनादी

सरकारी स्कूलों में दाखिले की मुहिम युद्धस्तर पर चल रही है। विद्यार्थियों की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल के प्रिसिपल व स्टाफ सदस्य गांव-गांव व मोहल्ले में जाकर मुनादी करवा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:17 PM (IST)
सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए करवाई मुनादी
सरकारी स्कूल में दाखिले के लिए करवाई मुनादी

संस, अमृतसर : सरकारी स्कूलों में दाखिले की मुहिम युद्धस्तर पर चल रही है। विद्यार्थियों की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूल के प्रिसिपल व स्टाफ सदस्य गांव-गांव व मोहल्ले में जाकर मुनादी करवा रहे हैं। सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल सहंसरा में प्रिंसिपल सतीश कुमार की अगवाई में स्टाफ सदस्यों ने टेंपो पर ब्लाक अमृतसर थ्री के सरकारी स्कूलों में सेशन 2021-22 के दाखिले के लिए पोस्टर चस्पा कर जगह-जगह घुमाया। इस दौरान टेंपो के पीछे स्कूल स्टाफ व प्रिसिपल सतीश कुमार थे। उन्होंने हर आने जाने वाले राहगीर को सरकारी स्कूल की विशेषताएं बताने वाला पंफ्लेट थमाया और कहा कि सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से कम नहंी है। योग्य स्टाफ सरकारी स्कूलों में कार्यरत है। आला दर्जे का भवन तैयार हो गया है। प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो गई है। इस मौके पर सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने ब्लाक अमृतसर थ्री में दाखिले मुहिम की कमान अपने जिम्मे ली है। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की हिदायतों पर गांव गांव जाकर सरकारी स्कूलों के फीचर अभिभावकों को बताए जा रहे है। ताकि अभिभावक सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित होकर अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाए।

chat bot
आपका साथी