ऋषि विहार फेस टू में 26 घंटे बंद रही बिजली सप्लाई

सब अर्बन सर्किल ईस्ट डिविजन के गोपाल नगर सब डिवीजन के अंतर्गत मजीठा रोड स्थित ऋषि विहार फेस टू में 26 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:00 AM (IST)
ऋषि विहार फेस टू में 26 घंटे बंद रही बिजली सप्लाई
ऋषि विहार फेस टू में 26 घंटे बंद रही बिजली सप्लाई

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सब अर्बन सर्किल ईस्ट डिविजन के गोपाल नगर सब डिवीजन के अंतर्गत मजीठा रोड स्थित ऋषि विहार फेस टू में 26 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। मंगलवार दोपहर दो बजे ट्रांसफार्मर खराब होने से बंद हुई सप्लाई बुधवार को शाम चार बजे शुरू की जा सकी।

इस दौरान लोगों ने नोडल कंप्लेन सेंटर के संपर्क नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। वेलफेयर एसोसिएशन ऋषि विहार फेस टू के चेयरमैन सतपाल सिंह सहित इलाका निवासी मंगल सिंह, श्याम सुंदर, सुरजीत कुमार, दीपक कुमार, भार्गव सूद, करण सूद सिमरन सिंह, सुखप्रीत सिंह और रजनीश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बाद दोपहर दो बजे के करीब उनके आसपास लगते करीब सौ घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिसकी सूचना उन्होंने विभाग के नोडल कंप्लेंट सेंटर के संपर्क नंबर 1912 दी, फिर भी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। शिकायत का निपटारा न होता देख बुधवार को लोगों ने मीडिया में समस्या ले जाने की बात कही तो विभाग कर्मचारी हरकत में आते हुए महज दो घंटे में सौ केवी का ट्रांसफार्मर बदल कर 26 घंटे बाद बुधवार शाम चार बजे बिजली सप्लाई जारी कर दी। बिजली बंद रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अपने रोजमर्रा के काम करने में परेशानी उठानी पड़ी।

बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर हुआ था खराब

गोपाल नगर सब डिवीजन के सब डिविजनल अधिकारी नवल किशोर ने कहा कि खराब मौसम के चलते बिजली गिरने की वजह से ट्रांसफार्मर खराब हुआ था। नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी