बारिश से प्रभावित किए 66केवीए सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर

शनिवार रात को आई बारिश की वजह से भले ही मौसम तबदीली होने से गर्मी से राहत मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:26 PM (IST)
बारिश से प्रभावित किए 66केवीए सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर
बारिश से प्रभावित किए 66केवीए सब स्टेशन व ट्रांसफार्मर

जासं, अमृतसर : शनिवार रात को आई बारिश की वजह से भले ही मौसम तबदीली होने से गर्मी से राहत मिल गई है, मगर शनिवार रात से लेकर रविवार को सिटी व सब अर्बन सर्किल के विभिन्न हिस्सों में बिजली गुल रहने से शहरवासियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। यही नहीं बार्डर जोन के तरनतारन सहित गुरदासपुर में बारिश की वजह से एक-एक 66केवीए सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बाधित हुई थी, जोकि विभागीय कर्मचारियों ने जद्दोजहद करते हुए बिजली की सप्लाई बहाल करवाने में सफलता हासिल कर ली है। बार्डर जोन के चीउ इंजीनियर सकतर सिंह ढिल्लों ने बताया कि बार्डर जोन के विभिन्न सर्किलों में इका-दुक्का बिजली बंद की शिकायतों के साथ-साथ तरनतारन के गुरदासपुर में बारिश की वजह से एक-एक 66केवीए सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बाधित हुई थी, जोकि बहाल हो चुकी है। सब अर्बन सर्किल की ईस्ट डिवीजन की गोपाल नगर सब डिवीजन के अंतर्गत पड़ती आकाश एवेन्यू में बिजली की समस्या होने से उपभोक्ताओं को खासी परेशानी हुई है, क्योंकि उनके घरों में लो वोल्टेज होने की समस्या थी।जबकि पता चला था कि बारिश की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में खराबी हुई थी, जिसके चलते उन्हें बिजली बंद की शिकायत का हल करवाने के लिए बार-बार बिजली घर में शिकायत करनी पड़ी है, क्योंकि जब भी शिकायत करते थे, तो आगे से जवाब मिलता था कि कर्मचारियों को भेज रहे हैं, मगर बार-बार आश्वासन ही मिलता था। लोगों का कहना है कि एक बिजली की शिकायत का हल करवाने के लिए उन्हें बार-बार बिजली घरों में संपर्क करना पड़ता है, जोकि पावरकाम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

chat bot
आपका साथी