श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर अखंड पाठ शुरू

चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी की के प्रकाश पर्व के संबंध में श्री हरिमंदिर साहिब में तीन दिनों तक चलने वाले गुरमति कार्यक्रमों की शुरूआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:02 PM (IST)
श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर अखंड पाठ शुरू
श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश पर्व को लेकर अखंड पाठ शुरू

जागरण संवाददाता, अमृतसर : चौथे पातशाह श्री गुरु राम दास जी की के प्रकाश पर्व के संबंध में श्री हरिमंदिर साहिब में तीन दिनों तक चलने वाले गुरमति कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इस संबंधी अखंड पाठ साहिब शुरू किए गए। गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में अखंड पाठ साहब शुरू हुआ, जिसका भोग 22 अक्टूबर को प्रकाश पर्व वाले दिन डाला जाएगा। अखंड पाठ साहिब के शुरूआत की अरदास एडिशनल सचिव प्रताप सिंह, मैनेजर गुरिदर सि मथरेवाल, मलकीत सिंह बहिड़वाल, नरिदर सिंह,बघेल सिंह और दर्शन सिंह आदि भी मौजूद थे।

प्रकाश पर्व को मुख्य रख संगत बढ़ी संख्या में श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंची शुरू हो गई है। श्री हरिमंदिर साहिब को आने व जाने वाले रास्तों को सजाया जा रहा है। सुंदर गेट बनाए जा रहे है। श्री हरिमंदिर साहिब में फूलों की सजावट शुरू की गई है। 22 अक्टूबर को मनाए जा रहे गुरु साहिब के प्रकाश पर्व कार्यक्रमों में यहां धार्मिक दीवान सजाएं जाएंगे वही अलग अलग रागी व ढाडी जत्थों की ओर से गुरमति विचार सांझे किए जाएंगे। 21 अक्टूबर को रात्रि समय राग दरबार और पड़ताल शब्द गायन कीर्तन दरबार आयोजित होगा। 22 अक्टूबर को श्री हरिमंदिर साहिब में सुंदर जलौ सजाए जाएंगे। रात्रि के समय विशेष कवि कार्यक्रम होगा।

chat bot
आपका साथी