धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व

ाी राम आश्रम पब्लिक स्कूल माल रोड के विद्यार्थियों ने श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आनलाइन उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:05 PM (IST)
धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व
धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व

संस, अमृतसर : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल माल रोड के विद्यार्थियों ने श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित आनलाइन उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष बलबीर बजाज ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्य विनोदिता सांख्यान ने कहा कि हमें गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए।

खालसा कालेज कैंपस

खालसा कालेज गवर्निग कौंसिल द्वारा श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व कालेज कैंपस स्थित गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया। आनरेरी सचिव रजिदर मोहन सिंह छीना ने विशेष तौर पर अपनी हाजिरी लगवाई। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डालने उपरांत छात्राओं ने शब्द गायन किया। छीना ने समूह संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर खालसा कालेज सीसे स्कूल के प्रिसिपल डा. इंद्रजीत सिंह, अजमेर सिंह, परमजीत सिंह, प्रिसिपल जगदीश सिंह, सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह, गुरमहिदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रिसिपल डा. एसपी ढिल्लों, प्रिसिपल डा. मनप्रीत कौर, डा. हरप्रीत कौर, डा. जसपाल सिंह, डा. हरभजन सिंह, नानक सिंह, डा. आरके धवन, डा. कमलजीत कौर, डा. कंवलजीत सिंह, एएस गिल, निर्मलजीत कौर, पुनीत कौर, गुरिदरजीत कंबोज व विद्यार्थी मौजूद थें।

गुरमति समारोह करवाया

गुरुद्वारा साध संगत छेहरटा में श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को गुरमति समागम करवाया गया। इस दौरान श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। श्री कृष्ण नगर इलाका निवासियों के सहयोग से करवाए गुरमति संगत समागम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर चमनदीप सिंह, दिलबाग सिंह, बलदेव सिंह, निर्मल सिंह, जगीर सिंह, प्रितपाल सिंह, अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, बलविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी