बावा लाल दयाल जी चांदी की मूति बनी आकर्षण

। सतगुरु बावा लाल दयाल जी के 665वें जयंती महोत्सव पर गद्दी श्री बावा लाल दयाल करमो ड्योढ़ी से प्रभात फेरियां निकालने की शुरूआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 12:35 AM (IST)
बावा लाल दयाल जी चांदी की मूति बनी आकर्षण
बावा लाल दयाल जी चांदी की मूति बनी आकर्षण

संवाद सहयोगी, अमृतसर

सतगुरु बावा लाल दयाल जी के 665वें जयंती महोत्सव पर गद्दी श्री बावा लाल दयाल करमो ड्योढ़ी से प्रभात फेरियां निकालने की शुरूआत की गई। प्रभातफेरी में सतगुरु बावा लाल जी की दस किलो वजन की चांदी की प्रतिमा पालकी में सुशोभित की जाती है। गद्दी परिसर से प्रभात फेरियां 17 जनवरी तक रोजाना सुबह चार बजे निकाली जाएंगी।

सतगुरु जी की चांदी की प्रतिमा गद्दी नशीन महंत अनंतदास जी महाराज ने राजस्थान से कारीगरों से विशेष तौर पर तैयार करवाई थी। गद्दी परिसर से रोजाना तड़के साढ़े तीन बजे इस प्रतिमा का पंच अमृत के साथ स्नान करवाया जाता है। उसके बाद सतगुरु जी का भव्य श्रृंगार किया जाता है। भक्तों की ओर से जयकारों की गूंज के साथ पालकी में सतगुरु जी को सुशोभित करके आरती करके महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया जाता है।

महंत अनंतदास जी महाराज ने बताया कि 26 जनवरी को सिद्धपीठ में बाबा जी का 665वां जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में 24 जनवरी को मंदिर परिसर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। छोटा हरिपुरा में भक्तों ने किया प्रभातफेरी का स्वागत

वीरवार को मंदिर परिसर से आरती करके महंत अनंतदास जी महाराज के सानिध्य में प्रभात फेरी की शुरूआत की गई। प्रभात फेरी छोटा हरिपुरा की कई गलियों से होते हुए मंदिर परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। प्रभात फेरी जिन घरों में गई, वहां पर भक्तों ने पूजा-अर्चना करके सतगुरु जी को भोग लगा कर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की। जगह-जगह पर भक्तों ने भंडारे लगा कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। संकीर्तन मंडलियों की ओर से बाबा जी का गुणगान किया गया। इस अवसर पर राकेश कुमार, अजय कुमार, रमन कुमार, संजय भाटिया, दीपांशु भल्ला, सुभाष, राजू, सन्नी महाजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी