पावरकाम की मुहर लगा लोगों को बिल माफ करवाने की बात कह पैसे ठगने वाला पूर्व कर्मी काबू

पावरकाम में बतौर मीटर रीडर ठेके पर काम कर चुके एक व्यक्ति की ओर से लोगों को बिजली बिल माफ करने के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। उसे बुधवार को काबू कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:00 AM (IST)
पावरकाम की मुहर लगा लोगों को बिल माफ करवाने की बात कह पैसे ठगने वाला पूर्व कर्मी काबू
पावरकाम की मुहर लगा लोगों को बिल माफ करवाने की बात कह पैसे ठगने वाला पूर्व कर्मी काबू

जासं, अमृतसर : पावरकाम में बतौर मीटर रीडर ठेके पर काम कर चुके एक व्यक्ति की ओर से लोगों को बिजली बिल माफ करने के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। उसे बुधवार को अधिकारी की ओर से जाल बिछाकर हकीमां गेट स्थित फतेह सिंह कालोनी से काबू कर लिया गया। पता चला है कि पावरकाम सिटी सर्किल में बतौर निजी कंपनी के जरिए मीटर रीडर रह चुका यह व्यक्ति कई लोगों को शिकार बना चुका है। वह सिटी सेटर सर्किल की मुहर लगाता था। वहीं चोरी हुईं मुहरें भी इस सेटर की हैं। ऐसे में आशंका है कि चोरी की मुहर ही वह लगा रहा है। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। उनका कहना है कि सिविल लाइन सर्किल की वह मुहर लगा रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पूर्व मीटर रीडर लोगों को एक पर्ची पर विभाग की मुहर लगाकर सिटी सर्किल के दुग्र्याणा टेंपल सब डिवीजन के कमरा नंबर चार में बैठने वाले जूनियर इंजीनियर (जेई) हरदीप सिंह से मिलने के लिए कहता था।

जेई हरदीप सिंह ने बताया कि लगभग एक महीने से विभाग की मुहर लगी पर्ची लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग उनके पास आ रहे थे। इससे वह खुद हैरान होने के साथ-साथ परेशान थे। उन्होंने चल रहे सप्ताह के पहले-दूसरे दिन अपने पास मुहर लगी पर्ची लेकर पहुंचे लोगों को किसी न किसी ढंग से मुहर लगाकर बिजली घर भेजने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए सुझाव दिया, ताकि सच सबके सामने आ सके। उन्होंने बताया कि बुधवार को फतेह सिंह कालोनी के लोगों ने आरोपित को जाल बिछाकर बुलाया और फिर काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। इस व्यक्ति के जरिए पकड़ा आरोपित

फतेह सिंह कालोनी निवासी मनोज खुराना को अधिकारी की ओर से वहां पर भेजा गया। वहां आरोपित ने उन्हें बिल माफ करने की बात कह दो सौ रुपये लिए। साथ ही एक बिजली बिल की कापी, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ली। साथ ही उसे पर्ची पर मुहर लगी भी दी। इतने में उसने पुलिस को इशारा किया और फिर उसे काबू कर लिया गया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसे अपने पैसे और दस्तावेज मिल गए हैं। चोरी हुई मुहरों की आज तक नहीं दी गई पुलिस को शिकायत

दूसरी तरफ पावरकाम की लापरवाही देखिए, बिजली घर से चोरी हुई मुहरें संबंधी आज तक किसी भी कर्मचारी ने भनक तक नहीं लगने दी। मुहर वाली पर्ची बिजली घर में आने के बाद भी किसी ने पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाई। इससे लगता है कि कहीं न कहीं विभाग में कोई और कर्मचारी भी शामिल हैं। अपील: किसी के झांसे में ना आएं शहरवासी

सिटी सर्किल के डिप्टी चीफ इंजीनियर जतिदर सिंह का कहना है कि यदि बिजली विभाग की मुहरें किसी के पास नाजायज तौर पर हैं, तो उसकी जांच के बाद विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। शहरवासियों से उनकी अपील है कि यदि कोई बिजली विभाग या उसके किसी भी कर्मचारी का नाम लेकर आता है, तो तुरंत उसकी शिकायत करें, ताकि नुक्सान रुके। बिजली विभाग से नहीं आई शिकायत: चौकी इंचार्ज

अन्नगढ़ पुलिस चौकी के इंचार्ज दिलबाग सिंह का कहना है कि उनके इलाके में लोगों को बिजली का बिल माफ करवाने के नाम पर वसूली करने वाला व्यक्ति पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक बिजली विभाग की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं आई है। इसके बाद अगली कार्रवाई के चलते मामला दर्ज हो सकता है।

chat bot
आपका साथी