पावरकाम के जेई ने बजाया संघर्ष का बिगुल

काउंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स पीएसईबी सेंट्रल वर्किंग कमेटी के आह्वान पर पंजाब सरकार व पावरकाम के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:57 PM (IST)
पावरकाम के जेई ने बजाया संघर्ष का बिगुल
पावरकाम के जेई ने बजाया संघर्ष का बिगुल

जागरण संवाददाता, अमृतसर : काउंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स पीएसईबी सेंट्रल वर्किंग कमेटी के आह्वान पर पंजाब सरकार व पावरकाम के खिलाफ मोर्चा खोलने की घोषणा की है। इसका निर्णय पिछले शनिवार को लुधियाना में आयोजित काउंसिल की सेंट्रल वर्किंग कमेटी ने लिया है। काउंसिल के महासचिव इंजीनियर दविदर सिंह के हवाले से इंजी. इकबाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार व पावरकाम मैनेजमेंट के अड़ियल रवैये को तोड़ने के मकसद से उन्होंने 25 जून 2021 से सर्किल स्तर पर प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है, जोकि राज्य भर में चलेगा। प्रदर्शन में 25 जून से लेकर 6 जुलाई तक पावरकाम के सेंट्रल स्टोरों व मीटर इक्वीपमेंट (एमई) लैबों का मुकम्मल बायकाट होगा, जिसमें सिर्फ खराब हुए ट्रांसफार्मर, केबल व बक्से ही निकलवाए जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई में बाधा ना हो। इसके साथ ही साथ 25 जून से लेकर 6 जुलाई तक सभी जूनियर इंजीनियर शाम पांच से लेकर सुबह नौ बजे तक अपने सरकारी मोबाइल भी बंद ही रखेंगे व किसी भी निजी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे। विभाग में दिन प्रति दिन कम हो रहे स्टाफ की खाली पड़ी पोस्टों को भरने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित में ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे और सरकारी कर्मचारियों के साथ हो रही धक्केशाही को रोकने के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

chat bot
आपका साथी