पावरकाम के जूनियर इंजीनियर आज से ठप रखेंगे कामकाज

पंजाब सरकार व पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ जूनियर इंजीनियर शुक्रवार से विभागीय कामकाज ठप रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:22 PM (IST)
पावरकाम के जूनियर इंजीनियर आज से ठप रखेंगे कामकाज
पावरकाम के जूनियर इंजीनियर आज से ठप रखेंगे कामकाज

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब सरकार व पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ जूनियर इंजीनियर शुक्रवार से विभागीय कामकाज ठप रखेंगे। साथ ही जूनियर इंजीनियरों द्वारा अपने मोबाइल फोन भी बंद रखे जाएंगे। गुरुवार रात्रि से पावरकाम के समूह जूनियर इंजीनियर मास कैजुअल लीव पर चले जाएंगे। जूनियर इंजीनियर 15 दिसंबर तक छुट्टी पर रहकर डिवीजन स्तर पर रोष रैलियां करेंगे। पावरकाम के ज्वाइंट फोरम और एकता मंच ने पे ग्रेड मिलने के कारण फिलहाल अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। परंतु आने वाले दिनों में ज्वाइंट फोरम दोबारा संघर्ष के मैदान में उतर सकती है। अब ज्वाइंट फोरम छठे वेतन स्केल में अलग-अलग श्रेणी के पावरकाम कर्मचारियों के कम किए गए वेतन स्केल को लेकर मैदान में उतरेगी। मगर स्वीकार की हुई मांगों को भी लागू न किए जाने के कारण जूनियर इंजीनियरों ने दोबारा संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। इसके चलते अब लाइनमैन और एसडीओ व एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को सब स्टेशनों पर ड्यूटी देने को मजबूर होना पड़ेगा।

कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर के नेताओं जतिदर कुमार लखनपाल, इकबाल सिंह, नरिदरपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, लखविदर कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार और पावर काम मैनेजमेंट के साथ 17 नवंबर और एक दिसंबर को हुई बैठक में बहुत सारी मांगों को मैनेजमेंट ने मांगें लागू करने का आश्वासन दिया था। मगर इसको अभी तक लागू नहीं किया गया। इसके चलते संगठन की राज्य कार्यकारिणी के आदेशों पर दस दिसंबर से दोबारा सामूहिक छुट्टी लेकर आंदोलन को तेज किया जा रहा है। गुरुवार रात्रि से ही राज्यभर के सभी जूनियर इंजीनियर 15 दिसंबर तक छुट्टी पर जा रहे है और अपना सारा काम काज ठप रखेंगे। जूनियर इंजीनियर अब एमई लैब, फील्ड साइट और वेरिफिकेशन आदि के काम को भी बंद रखेंगे।

chat bot
आपका साथी