वैक्सीन से वायरस से लड़ने में मिलती ताकत: इमेनुअल नाहर

राज्य सरकार की ओर से कोविड मरीजों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:39 PM (IST)
वैक्सीन से वायरस से लड़ने में मिलती ताकत: इमेनुअल नाहर
वैक्सीन से वायरस से लड़ने में मिलती ताकत: इमेनुअल नाहर

जासं, अमृतसर : राज्य सरकार की ओर से कोविड मरीजों के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी सरकारी संस्थानों पर वैक्सीन भी पहुंचाई जा रही है। इसलिए हर किसी को सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवाना चाहिए। यह बात कहा अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के चेयरमैन ईमेनुअल नाहर ने। उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगवाने से शरीर में वायरस से लड़ने के लिए शक्ति मिलती है। अगर वायरस शरीर में जाता भी है तो वैक्सीन लगवाई होने के कारण उसका असर खत्म हो जाता है और इससे हम सुरक्षित रहते हैं। इसलिए हर किसी को टीका जरूर लगवाना चाहिए। साथ ही अपने परिवार व अन्य आस-पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण जारी है। इसलिए हर कोई जाकर टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी