तीन दिन बाद खुले बिजली घर, कैश काउंटरों पर लगी भीड़

सरकारी छुट्टी के बाद मंगलवार को तीन दिनों के बाद खुले बिजली घरों में भीड़-भाड़ वाला माहौल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 07:00 AM (IST)
तीन दिन बाद खुले बिजली घर, कैश काउंटरों पर लगी भीड़
तीन दिन बाद खुले बिजली घर, कैश काउंटरों पर लगी भीड़

जासं, अमृतसर: शनिवार और रविवार सरकारी छुट्टी होने के साथ-साथ सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुई सरकारी छुट्टी के बाद मंगलवार को तीन दिनों के बाद खुले बिजली घरों में भीड़-भाड़ वाला माहौल रहा। इसमें बिजली घर के कैश काउंटरों पर सबसे अधिक बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ नजर आई। हालांकि तीन दिन के बाद चौथे दिन खुले बिजली घरों में उपभोक्ताओं की होने वाली भीड़ से बचने के लिए पावरकाम के अधिकारियों ने सिटी सर्किल में तीनों कैश काउंटरों पर कर्मचारियों बैठाया, क्योंकि अकसर ही देखने में आता रहा है कि हाल गेट स्थित सिटी सर्किल बिजली घर के कैश काउंटरों पर कभी एक, तो कभी दो ही खिड़कियां खुला करती थी। पर मंगलवार को सर्किल के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) अश्विनी कुमार मेहता के आदेशानुसार तीनों की कैश काउंटर खोले गए, ताकि तीन छुट्टियों के बाद खुलने वाले बिजली घर में आने वाले उपभोक्ताओं को अपने बिजली के बिल भरने में कोई दिक्कत न हो, क्योंकि पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा बिजली घरों में स्थापित की गई सेवक मशीने बंद होने के बाद कैश काउंटरों की संख्या भी पावरकाम ने नहीं बढ़ाई है, जोकि विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ विभागीय उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनता है। विभागीय उपभोक्ताओं के साथ-साथ कर्मचारियों को दरपेश आने वाली समस्या से निपटने के लिए पावरकाम समय-समय पर विभागीय उपभोक्ताओं को डिजीटल मोड के जरिए भी बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए अपील करता है, ताकि उपभोक्ताओं की होने वाली समय की बर्बादी को रोका जा सके। पर अभी तक ऐसा नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी