पावरकॉम कर्मियों ने की सरकार के खिलाफ रोष रैली

पावरकॉम मंडल जंडियाला गुरु में बिजली मुलाजिम एकता मंच ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैली की। अर्थी फूंक प्रदर्शन डिवीजन प्रधान नरिदर सिंह गिल की अध्यक्षता में किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:36 PM (IST)
पावरकॉम कर्मियों ने की सरकार के खिलाफ रोष रैली
पावरकॉम कर्मियों ने की सरकार के खिलाफ रोष रैली

सहयोगी, जंडियाला गुरु : पावरकॉम मंडल जंडियाला गुरु में बिजली मुलाजिम एकता मंच ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष रैली की। अर्थी फूंक प्रदर्शन डिवीजन प्रधान नरिदर सिंह गिल की अध्यक्षता में किया गया ।

रैली को में नरिदर सिंह गिल ने कहा कि पंजाब सरकार डीए की किश्तें जारी करना, फील्ड स्टाफ, दफ्तरी स्टाफ और सब स्टेशन स्टाफ की कमी को दूर करने, बिजली यूनिटों की छूट देना, कांट्रैक्ट वर्कर को रेगुलर करना, और बिजली कर्मियों की पे स्केल केंद्र और पंजाब सरकार के साथ जोड़ने की उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है । जिसके चलते मुलाजिमों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उनकी मांग है सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे नहीं तो संघर्ष को और ते•ा किया जाएगा । इस अवसर पर मंडल उप प्रधान रमन भारद्वाज, सकत्तर गुरमीत सिंह गिल, दविदर सिंह, जसपाल सिंह, जंगबीर सिंह, करन सिंह, बलदेव सिंह, सतपाल सिंह, सरूप सिंह, गुरसेवक सिंह, हरदीप सिंह, लखविदर सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी