दरिया ब्यास के किनारे बसे गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब समेत चार काबू

ब्यास दरिया के किनारे स्थित गांव कीड़ियां में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने दसवां आप्रेशन चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:00 AM (IST)
दरिया ब्यास के किनारे बसे गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब समेत चार काबू
दरिया ब्यास के किनारे बसे गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब समेत चार काबू

संवाद सहयोगी, तरनतारन : ब्यास दरिया के किनारे स्थित गांव कीड़ियां में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने दसवां आप्रेशन चलाया। इस दौरान चार तस्करों को काबू करके 28 हजार लीटर लाहन, आठ तिरपालें, छह ड्रम और अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपितों की पहचान निशान सिंह उर्फ बरगर, सोना सिंह सोनी, लाडी सिंह, हरदेव सिंह देबा निवासी किडि़यां के रूप में हुई है।

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बर्ड सेंक्चुरी हरिके पत्तन के क्षेत्र में रविवार को एक्साइज विभाग के अधिकारी गुरबख्श सिंह, प्रशोत्म पठानिया को साथ लेकर डीएसपी (आप्रेशन) इकबाल सिंह, थाना हरिके के प्रभारी गुरबख्श सिंह ने गांव किड़ियां में दबिश देकर चार आरोपितों को काबू कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। आरोपितों के खिलाफ थाना हरिके पत्तन में केस दर्ज किया गया है। बाहरी जिलों में करते थे सप्लाई

एसएसपी निबाले ने बताया कि 400 की आबादी वाला गांव किडिय़ा अवैध शराब की तस्करी के मामले में पूरी तरह से बदनाम है। इस गांव से संबंधित डेढ दर्जन लोगों के खिलाफ अवैध शराब के मामले दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय बर्ड सेंक्चुरी हरिके पत्तन की सीमा में आने वाले इस गांव के लोग अवैध शराब तैयार करके जिला तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर व मोगा में सप्लाई करते रहे हैं। चार लोग 170 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार

जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने के आरोप में चार लोगों को शनिवार की देर रात विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे 170 ग्राम हेरोइन बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। छेहरटा पुलिस को सूचना मिली थी कि भैणी गांव निवासी जयविजय सिंह हेरोइन का कारोबार कर रहा है। इसी आधार पर सब इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने छापामारी कर उसे धर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सौ ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अन्य मामले में एंटी नारकोटिक्स स्टाफ के इंस्पेक्टर हरजिदर सिंह ने नारायणगढ़ निवासी निर्मल कौर और प्रताप नगर निवासी लवप्रीत सिंह उर्फ लड्डू के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों के कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन और एक्टिवा बरामद की गई है। अन्य मामले में गेट हकीमां थाने की पुलिस ने ग्वाल मंडी निवासी मंदीप सिंह उर्फ काली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद की है।

chat bot
आपका साथी