चालान के नाम पर लोगों को परेशान कर रही पुलिस : चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता व एडीजीपी ट्रैफिक शरद चौहान को पत्र लिखकर आम लोगों की समस्याओं का जिक्र किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:33 PM (IST)
चालान के नाम पर लोगों को परेशान कर रही पुलिस : चावला
चालान के नाम पर लोगों को परेशान कर रही पुलिस : चावला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता व एडीजीपी ट्रैफिक शरद चौहान को पत्र लिखकर आम लोगों की समस्याओं का जिक्र किया है। अपने पत्र में उन्होंने अधिकारियों से मुखातिब होकर कहा कि वह उनके ध्यान में यह लाना चाहती हैं कि कोरोना के कहर के दौर में जब आम आदमी को रोटी का भी संकट है, ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम पर ड्यूटी पूरी करती है। लोग बहुत परेशान हैं। कहीं-कहीं तो लोगों ने मास्क पहना भी होता है तो दूसरा कोई न कोई कारण बताकर चालान होते हैं। उन्होंने कहा कि उनका निवेदन है कि इन दिनों एक ही लक्ष्य होना चाहिए, कोरोना से बचने के लिए जागरूक करना। आप यह तो कर सकते हैं कि जहां ट्रैफिक पुलिस गाड़ी रोकती है वहां ही कोई मास्क बेचने वाला खड़ा कर दिया जाए या दानी सज्जनों से अपील की जाए कि वे मास्क दान में दें, जनता को देने के लिए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी जगह-जगह कहीं ट्रक या गाड़ियां रोक कर दूसरे प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों और ट्रक चालकों को लंबे समय तक रोके रखा जाता है। शुक्रवार को पठानकोट बटाला के मार्ग पर बहुत से ट्रक चालक परेशान देखे गए, जिसकी जानकारी उन्होंने उसी समय आइजी बार्डर रेंज को दी और उन्होंने एसएसपी बटाला से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा। कोरोना काल में जनता को पुलिस का सहयोग चाहिए, चालान का डंडा नहीं।

chat bot
आपका साथी