पुलिस सीसीटीवी में खंगालेगी जुए के अड्डे से फरार हुए 20 से ज्यादा आरोपित

रामबाग थाने के अधीन पड़ते हुसैनपुरा में जुए के अड्डे से फरार आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस ने सोमवार की शाम चार डीवीआर कब्जे में ली हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 01:45 AM (IST)
पुलिस सीसीटीवी में खंगालेगी जुए के अड्डे से फरार हुए 20 से ज्यादा आरोपित
पुलिस सीसीटीवी में खंगालेगी जुए के अड्डे से फरार हुए 20 से ज्यादा आरोपित

जागरण संवाददाता, अमृतसर: रामबाग थाने के अधीन पड़ते हुसैनपुरा में जुए के अड्डे से फरार आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस ने सोमवार की शाम चार डीवीआर कब्जे में ली हैं। 20 से ज्यादा आरोपितों को रामबाग थाने की पुलिस एफआइआर में नामजद करने वाली है। बताया जा रहा है कि जुए के अड्डे से एक पार्षद, गैंगस्टर अपने गुर्गो के साथ पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया था। इसकी जानकारी पुलिस ने कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल को दी थी। इसके बाद सीपी ने आदेश दिया था कि इलाके में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं ताकि आरोपितों की पहचान हो सके। पता चला है कि पुलिस गैंबलिंग एक्ट के मामले में धोखाधड़ी की धारा भी शामिल करने वाली है। नेता की शरण में पहुंचे आरोपित

पुलिस की आगे बढ़ रही कार्रवाई को रोकने के लिए जुए के अड्डे से फरार कुछ आरोपित नेताओं की शरण में पहुंच गए हैं। थाने की पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह कार्रवाई को रोकें। लेकिन मामला बड़े अफसरों के ध्यान में होने के कारण आरोपितों पर कार्रवाई तय है। यह है मामला

बता दें रामबाग थाने की पुलिस ने रविवार की रात हुसैनपुरा के एक जुए के अड्डे पर छापामारी कर लुधियाना, होशियारपुर और अमृतसर के करीब आठ युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.72 लाख रुपये बरामद किए थे। इस रेड के दौरान अड्डे का संचालक रोहित उर्फ लोगी सहित दो युवक फरार हो गए थे। पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब वहां पर काफी अफरातफरी मच गई थी।

chat bot
आपका साथी