आजाद नगर और रामानंद बाग में पुलिस ने रेड कर लुटेरा गिरोह के सदस्य पकड़े

पिछले चार दिन में शहर में आतंक मचाने वाले लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने काबू कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:25 PM (IST)
आजाद नगर और रामानंद बाग में पुलिस ने रेड कर लुटेरा गिरोह के सदस्य पकड़े
आजाद नगर और रामानंद बाग में पुलिस ने रेड कर लुटेरा गिरोह के सदस्य पकड़े

जासं, अमृतसर: पिछले चार दिन में शहर में आतंक मचाने वाले लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने काबू कर लिया। इस गिरोह ने करियाने की सात दुकानों पर लूटपाट की। पुलिस ने आजाद नगर और रामानंद बाग की घेराबंदी करते हुए मकानों की छतें कूद-कूद कर फिल्मी स्टाइल में आरोपितों को गिरफ्तार किया। हालांकि इससे तीन पुलिस अफसर मामूली रूप से जख्मी भी हुए। पुलिस कमिश्नर विक्रम जीत दुग्गल ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से प्वाइंट 315 बोर की पिस्तौल, दो कारतूस, तीन मोबाइल, लूट के 9100 रुपये और वारदात में इस्तेमाल की बाइक बरामद कर ली गई है।

पुलिस लाइन में शुक्रवार की शाम आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सीपी विक्रम जीत दुग्गल, डीसीपी मुखविदर सिंह, एडीसीप संदीप मलिक, एडीसीपी हरपाल सिंह ने पकड़े आरोपितों की पहचान सुल्तानविड रोड स्थित न्यू आजाद नगर निवासी प्रिस और रामानंद बाग स्थित मेन बाजार में रहने वाले अमनदीप सिंह उर्फ नन्नू के रूप में बताई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पिछले चार दिन में हुई करियाना दुकानों पर लूट करने वाले आरोपित इन इलाकों में रहते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उन्हें धर लिया। आरोपितों ने अपने घरों से बचकर भागने की फिराक में कई मकानों की छतें कूदीं, लेकिन पीछा कर रही पुलिस पार्टी ने आरोपितों को दबोच लिया। सीसीटीवी फुटेज देख जनता से मिली जानकारी

पुलिस ने वारदात स्थल और घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी थी। इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने जब आरोपितों की फुटेज देखी तो उन्हें पहचान कर तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सीपी विक्रम जीत दुग्गल ने बताया कि आरोपितों को काबू करने में लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। जख्मी हुए पुलिस कर्मियों की थपथपाई पीठ

उधर, आरोपितों की धरपकड़ में छतें कूदने वाले पुलिस कर्मियों की सीपी ने पीठ थपथपाई है। आरोपितों को काबू करने में एडीसीपी युवराज सिंह, एएसआइ कुलवंत सिंह और सब इंस्पेक्टर बलविदर सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। लूटपाट करने वाला एक और गिरफ्तार

सदर थाने की पुलिस ने कंबो थाने के अधीन पड़ते पंडोरी इलाके में रहने वाले राजू उर्फ गोरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ लूटपाट के केस दर्ज हैं। आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी