सन वैली स्कूल में कविता गायन प्रतियोगिता

। भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल द्वारा सोमवार को मजीठा रोड स्थित सन वैली स्कूल परिसर मे हिदी भाषा महोत्सव-2019 का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 12:10 AM (IST)
सन वैली स्कूल में कविता गायन प्रतियोगिता
सन वैली स्कूल में कविता गायन प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल द्वारा सोमवार को मजीठा रोड स्थित सन वैली स्कूल परिसर मे हिदी भाषा महोत्सव-2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल के प्रो. एचएस वालिया एवं प्रिसिपल चांद पुष्करणा ने की। इस अवसर पर पहली 20 विद्यार्थियों ने कविता गायन प्रतियोगिता में भाग लिया। भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल के सचिव कृष्ण कुमार शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष आरडी शर्मा तथा उप संयोजक किरण कुमार शर्मा ने परिषद के विभिन्न प्रोजेक्टों पर चर्चा की।

प्रो. एचएस वालिया ने हिदी भाषा के प्रचार एवं प्रसार पर बल देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को सुदृढ़ करने एवं भारत के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में हिदी भाषा का प्रयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

प्रिसिपल चांद पुष्करणा ने परिषद के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के लिए भारत विकास परिषद के सहयोग से भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। कविता गायन प्रतियोगिता में कनिका प्रथम, सिमरन कौर द्वितीय एवं रिया तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में बीएम शर्मा, वीके सेठ, सुदेश मेहरा, बीपी अरोड़ा, लक्ष्मी दुआ, वंदना अरोड़ा, वाइस प्रिसिपल संदीप सैनी शिखा, सुचेता, नेहा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी