पीएम ने 80 करोड़ लोगों को आठ महीने का मुफ्त राशन दिया : चुग

। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहना की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:27 PM (IST)
पीएम ने 80 करोड़ लोगों को आठ  महीने का मुफ्त राशन दिया : चुग
पीएम ने 80 करोड़ लोगों को आठ महीने का मुफ्त राशन दिया : चुग

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यो की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ स्वास्थ्य मुद्दों पर ही नहीं बल्कि आर्थिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए लाकडाउन में 80 करोड़ लोगों को आठ महीने का मुफ्त राशन दिया।

उन्होंने कहा कि शशि थरूर का लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में भारत सरकार के फेल होने का बयान देने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान में बैठे देश के दुश्मनों को खुश कर रहे हैं। विरोधी पक्ष के नेता उन्हें ही खुश नहीं कर रहे बल्कि अपनी मातृभूमि का भी अपमान करते हुए हिदू विरोधी बातें कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी के नेतृत्व में यह फैशन बन गया है कि विदेशों में जाकर देश के खिलाफ ही बोलना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता 2022 के चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब देगी।

chat bot
आपका साथी