अंडर-19 आयुवर्ग के प्रैक्टिस मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

नेशनल व इंटरनेशनल खेल मुकाबलों के लिए पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के मकसद खेल स्टेडियम खोल दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:09 PM (IST)
अंडर-19 आयुवर्ग के प्रैक्टिस मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
अंडर-19 आयुवर्ग के प्रैक्टिस मैच में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जासं, अमृतसर : नेशनल व इंटरनेशनल खेल मुकाबलों के लिए पंजाब सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के मकसद खेल स्टेडियम खोल दिए हैं। अब घरेलू खेल मुकाबले भी शीघ्र शुरू हो सकते हैं, जिसके चलते होली हार्ट प्रेसीडेंसी स्कूल के क्रिकेट मैदान में बुधवार को अंडर-19 आयु वर्ग में युवराज सिंह सेंटर आफ एक्सीलेंस (वाइएससीइ) व प्राइम क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस मैच खेला गया। टास जीतने के बाद पहली पारी खेलते हुए वाइएससीइ के खिलाड़ियों ने विरोधी टीम को 30 ओवरों में 219 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें वाईएससीई के बल्लेबाज आयुष रावत ने 44, निकुंज ने 43, जपनूर सिंह ने 25 व हरीश कक्कड़ के साथ साथ हरप्रीत सिंह ने 20 रन बनाए। जबकि प्राइम क्रिकेट अकादमी के गेंदबाद नवराज सिंह ने पांच और बलप्रीत सिंह ने चार विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए बलप्रीत सिंह ने अपनी टीम के खाते में 70 रन जोड़े, मगर टीम 156 रनों पर आल आउट हो गई। वाइएससीइ के विक्रम सिंह ने चार, प्रिस ने तीन, कुलदीप ने दो और हरीश ने एक विकेट उड़ाया, जिसमें वाइएससीइ की टीम 63 रनों की बढ़त से जीत का परचम फहराया। अकादमी के सीनियर को शम्मी कपूर व कोच विक्की ने शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी