सन्नी कुमार को मिला प्लेयर आफ दा ईयर का खिताब

अमृतसर खेलों से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास संभव है। वर्तमान समय की विकृत जीवन शैली में खेलों का बड़ा महत्व है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:37 AM (IST)
सन्नी कुमार को मिला  प्लेयर आफ दा ईयर का खिताब
सन्नी कुमार को मिला प्लेयर आफ दा ईयर का खिताब

--डीएवी कॉलेज की 64वीं स्पोर्टस व एथलेटिक्स मीट-2019 हुई संपन्न

फोटो-39, 40 व 41

जागरण संवाददाता, अमृतसर

खेलों से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व विकास संभव है। वर्तमान समय की विकृत जीवन शैली में खेलों का बड़ा महत्व है। इसके तहत डीएवी कालेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल मुकाबले रविवार को संपन्न हो गए। कालेज के खिलाड़ी छात्र सन्नी कुमार प्लेयर आफ दा ईयर के खिताब व अन्य खिलाड़ी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। डीएवी कॉलेज की शास्त्री नगर स्थित स्पोर्टस कांप्लेक्स में 64वें स्पोर्टस व एथेलेटिक्स मीट-2019 के पहले दिन सांसद गुरजीत ¨सह औजला व दूसरे दिन एडिशनल डिप्टी कमिश्नर र¨वदर ¨सह, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजीव अरोड़ा, यूथ कांग्रेसी नेता राघव सोनी मेहमान के तौर पर पहुंचे। ¨प्रसिपल डा. राजेश कुमार, डा. दर्शनदीप अरोड़ा, प्रेजिडेंट, कॉलेज स्पोर्टस बोर्ड, डा. बीबी यादव, अध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस सहित कॉलेज के सभी विशिष्ट शिक्षकों ने मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। लोकल मैने¨जग कमेटी के सदस्य एडवोकेट सुदर्शन कपूर व वीपी लखनपाल भी विशेष तौर पर पहुंचे।

150 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

खेल मुकाबलों में भाग लेने वाले 800 खिलाड़ी छात्रों में से 150 छात्रों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। खिलाड़ी छात्र नवनीत ¨सह विर्क को रोल ऑफ ऑनर व खिलाड़ी छात्र सूरज कुमार को लॉन टेनिस व शिवम सलवान को जूडो में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। ¨प्रसिपल डा. राजेश कुमार ने खिलाड़ियों, शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया खेल मुकाबलों में शॉट पुट, हाई जंप, 100 मीटर, 200 मीटर, डिस्कस थ्रो, स्कि¨पग रेस, स्लो साइकि¨लग रेस, शॉटपुट, ओब्स्टकल रेस, स्पून एंड पोटेटो रेस आदि मुख्य हैं, जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर परमजीत ¨सह रंधावा, एडमिनिस्ट्रेटर डा. रजनी खन्ना, रजिस्ट्रार जीएस सिद्धू, वाईस ¨प्रसिपल व स्पोर्टस बोर्ड के प्रेजिडेंट डा. दर्शनद्वीप, स्पोर्टस बोर्ड के सेक्रेटरी डॉ. बीबी यादव, स्पोर्टस बोर्ड के ज्वाइंट सेकेटरी डा. विकास भारद्वाज आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी