हर कोई जीवन में एक पौधा जरूर लगाए : मेहरा

खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी रंजीत एवेन्यू में पौधारोपण मुहिम का आगाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 05:56 PM (IST)
हर कोई जीवन में एक पौधा जरूर लगाए : मेहरा
हर कोई जीवन में एक पौधा जरूर लगाए : मेहरा

जासं, अमृतसर : खालसा कालेज आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी रंजीत एवेन्यू में पौधारोपण मुहिम का आगाज किया गया। इसमें अलग-अलग किस्म के 100 पौधे लगाए गए। कालेज की डायरेक्टर कम प्रिसिपल डा. मंजू बाला ने कहा कि कालेज ने आमदन कर विभाग के सहयोग से कैंपस को वातावरण पक्ष व हरियाली भरा बनाने के लिए प्रयास किए हैं। मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे इंकम टैक्स से अतिरिक्त कमिश्नर डा. रोहित मेहरा ग्रीन मैन के रूप में मशहूर हैं। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। डा. मंजू बाला ने कहा कि वृक्ष जिदगी, प्रगति, सुंदरता और शांति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे लिए आक्सीजन छोड़ते हैं, ताकि हम जीवित रह सकें। इसलिए हरेक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि वह कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी संभाल करें। किन्नू, जामुन, अंजीर, नींबू, आम, नाशपाती व अमरूद के पौधे लगाए गए हैं। इस मौके पर डा. महिदर संगीता, डा. रिपिन कोहली, इंजी. बिक्रमजीत सिंह, इंजी. करणबीर सिंह, पी प्रशांत, इंजी. गुरचरण सिंह, साहिल अरोड़ा, परनीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी