जीएनडीयू के परिणाम में पीयूष प्रथम व दीपक रहे द्वितीय

शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी कालेज निरंतर नए मुकाम हासिल करता रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:08 PM (IST)
जीएनडीयू के परिणाम में पीयूष प्रथम व दीपक रहे द्वितीय
जीएनडीयू के परिणाम में पीयूष प्रथम व दीपक रहे द्वितीय

जासं, अमृतसर : शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी कालेज निरंतर नए मुकाम हासिल करता रहा है। हर बार की तरह इस बार भी यूनिवर्सिटी एग्जाम में कालेज के विद्यार्थी मेरिट में आ रहे है। इसी क्रम के तहत बीवाक इन वेब डिजाइनिग एंड डेवलपमेंट (आइटी) में कालेज के विद्यार्थियों ने सेकंड सेमेस्टर में टाप पोजीशन हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज के विद्यार्थी पीयूष शर्मा ने 400 में से 360 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पाया है।जबकि दीपक ने 357 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान हासिल किया है। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि कालेज के विद्यार्थी हमेशा ही यूनिवर्सिटी की टाप सूची में अपना नाम दर्ज करवाते आए हैं। उन्होंने सफलता के लिए विभाग के मेहनती स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के मकसद से शुभकामनाएं प्रेरित किया। कंप्यूटर विभाग के मुखी प्रो. विक्रम शर्मा ने विद्यार्थियों की विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों व स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने बताया कि कालेज के कई विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी मल्टीनेशनल कंपनियों में हुआ है। वर्तमान साल में भी टीसीएस, इनफोसिस, विप्रो, माइंड ट्री, कैप जैमिनी ने कालेज के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चुना गया है।

इस मौके पर प्रो. संजीव दत्ता, प्रो. प्रीति कमरा, प्रो. सनी ठुकराल, प्रो. कपिल गोयल, प्रो. बलराम सिंह यादव, प्रो. निधि कौशल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी