सुबह मंत्री की कोठी के बाहर धरना, शाम को भंडारी पुल पर पहुंचीं एएनएम

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी के आवास के बाहर धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:15 PM (IST)
सुबह मंत्री की कोठी के बाहर धरना, शाम को भंडारी पुल पर पहुंचीं एएनएम
सुबह मंत्री की कोठी के बाहर धरना, शाम को भंडारी पुल पर पहुंचीं एएनएम

जागरण संवाददाता, अमृतसर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी के आवास के बाहर धरना दिया। नियमित नौकरी की मांग को पूरा करवाने के लिए राज्य भर से एएनएम अमृतसर पहुंचीं। उपमुख्यमंत्री कार्यालय से कोई जवाब न मिलने के बाद एएनएम यहां से उठीं और भंडारी पुल पर धरने पर बैठ गई। इस धरने की वजह से भंडारी पुल का ट्रैफिक जाम हो गया। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और रफ्तार पकड़ रहे टीकाकरण के बीच एएनएम का प्रदर्शन सरकार के लिए परेशानी बन रहा है। कर्मचारी नेता करुणा ने कहा कि एएनएम कर्मी पिछले लंबे समय से नियमित नौकरी की मांग कर रहे हैं, पर सरकार इसे हमेशा अनसुना कर रही है। अब पंजाब में चुनावी वर्ष चल रहा है। कुछ ही दिनों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। इसके बाद हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी। करुणा ने कहा कि पंजाब सरकार हर बार उन्हें रेगुलर करने की बात कहती है। यह भी जानकारी मिली है कि उनकी फाइलें तैयार हो चुकी हैं, पर इसे सिरे नहीं चढ़ाया जा रहा। यदि सरकार का यही रुख रहा तो वह काम का पूर्णत: बहिष्कार कर देंगी।

एएनएम ने दोपहर बारह बजे उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरना लगाया था। दो बजे वे यहां से उठीं और भंडारी पुल पर पहुंचीं। भंडारी पुल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। देर रात तक एएनएम भंडारी पुल पर डटी रहीं। इस दौरान किसान संगठनों ने भी उनके साथ धरने पर बैठ गए। धरने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। पुलिस ने वाहनों को लारेंस रोड की ओर भी मोड़ा, पर दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों के कारण जबरदस्त जाम लगा।

chat bot
आपका साथी