लोगों को नेत्रदान के प्रति किया गया जागरूक

आंखें दान करने के प्रति जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन अमृतसर में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 07:39 PM (IST)
लोगों को नेत्रदान के प्रति किया गया जागरूक
लोगों को नेत्रदान के प्रति किया गया जागरूक

संवाद सहयोगी, अमृतसर : आंखें दान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिविल सर्जन अमृतसर में सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले में नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि हर इंसान अपनी मौत के बाद दो लोगों को आंखों की रोशनी दे सकता है। आंखें दान मौत से छह घंटे में होनी चाहिए। यदि किसी कारण देरी हो जाए तो 24 घंटे तक आंखों में जान रहती है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि नेत्रदान महा दान है। इस अवसर परआई डोनेशन कार्ड भी बांटे गए।

इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन डा. अमरजीत सिंह ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना अर्थात एक्सीडेंट या किसी अन्य कारण से मौत होने की सूरत में जितनी जल्दी हो सके आंखें दान की जा सकती है।

इसके लिए सेहत विभाग से संबंधित टोल फ्री नंबर 104 पर बात की जा सकती है। इस पखवाड़े के दौरान आइईसी मैटीरियल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. करण मेहरा, डिप्टी एमईआईओ अमरदीप सिंह, रघु तालवाड़, नवदीप सिंह, संदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी