4479 लोगों ने टीकाकरण करवाया, अब तक एक लाख 86 हजार 14 लोगों को टीका लगा

जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण निरंतर जारी है। मंगलवार को कुल 4479 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 04:29 AM (IST)
4479 लोगों ने टीकाकरण करवाया, अब तक एक लाख 86 हजार 14 लोगों को टीका लगा
4479 लोगों ने टीकाकरण करवाया, अब तक एक लाख 86 हजार 14 लोगों को टीका लगा

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण निरंतर जारी है। मंगलवार को कुल 4479 लोगों ने टीकाकरण करवाया। अब तक एक लाख 86 हजार 14 लोगों को टीका लगा चुका है। इनमें पहली डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 22487 हैं। दूसरी डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 8867 हैं, पहली डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वारियर्स की संख्या 30165 है, दूसरी डोज लगवा चुके फ्रंट लाइन वारियर्स की संख्या 8183 है, 45 से अधिक आयु के 120517 ने पहली डोज लगवाई है, 45 से अधिक के 4806 ने दूसरी डोज लगवाई है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद प्रभावी है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण की प्रक्रिया निश्शुल्क है, जबकि निजी अस्पताल में 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। अधिकाधिक लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं।

वहीं शहर के अंदरून इलाका कटरा मोती राम के लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भारी उत्साह दिखा। त्रिकोणा पार्क में वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान संजय मेहरा (टीनू) की अध्यक्षता में आयोजित कोविड वैक्सीन कैंप में 235 लोगों ने कोविड की पहली डोज लगवाई। डा. हरविदर सिंह की टीम ने कटरा मोती राम के निवासियों को कोविड वैक्सीन लगाई।

इस अवसर पर एसोसिएशन प्रधान व पंजाब वार्प निटिग एसोसिएशन के प्रधान टीनू ने बताया कि इलाके के 45 साल से उपर उम्र वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए अभियान चलाया गया। लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद उन्हें मेडिकल टीम की आब्जर्वेशन में रखा गया और उन्हें दवाई भी दी गई। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, ठीक 28 दिनों बाद उन्हें इसकी दूसरी डोज लगाई जाएगी। विपुल तलवार के सहयोग से आयोजित इस वैक्सीन कैंप में हर्ष खन्ना, अरुण खन्ना, राम चावला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी