टीका लगवाने को लोग तैयार, पर लगातार वैक्सीन नहीं भेज रही सरकार

कोरोना वायरस के अति गंभीर खतरे से बचाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र प्रभावी विकल्प है। दूसरी तरफ टीकाकरण की गति अभी लक्ष्य से कोसों दूर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:57 AM (IST)
टीका लगवाने को लोग तैयार, पर लगातार वैक्सीन नहीं भेज रही सरकार
टीका लगवाने को लोग तैयार, पर लगातार वैक्सीन नहीं भेज रही सरकार

नितिन धीमान, अमृतसर : कोरोना वायरस के अति गंभीर खतरे से बचाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र प्रभावी विकल्प है। दूसरी तरफ टीकाकरण की गति अभी लक्ष्य से कोसों दूर है। पिछले एक माह से वैक्सीन के संकट से जूझ रहे अमृतसर में टीकाकरण की रफ्तार मंद गति से चलती रही है। हालांकि बीते शुक्रवार, शनिवार व रविवार को वैक्सीन का स्टाक आने के बाद टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। जिले की तकरीबन 26 लाख आबादी में 18 से 45 आयु वर्ग के 10 लाख 70 हजार 600 लोग हैं। अभी तक महज एक लाख सात हजार 76 को ही टीका लग पाया है। इसी प्रकार 45 से अधिक आयु के चार लाख 90 हजार 250 लोग हैं। इनमें से दो लाख 44 हजार ही टीका रूपी कवच पहन पाए हैं।

वास्तविक स्थिति यह है कि कोवा व कोविन एप पर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर लोग जब स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचते हैं, तब तक वैक्सीन का स्टाक खत्म हो चुका होता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोविशील्ड व कोवैक्सीन का स्टाक जिले में भेजा है। इसलिए जिले में वैक्सीन सेंटर भी बढ़ाए गए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन तेज करने का दावा विभाग कर रहा है।

रविवार को टीकाकरण में कुछ तेजी आई। एक दिन में 3889 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। अब 18 से 44 आयु वर्ग को भी वैक्सीन लग रही है। इस आयु वर्ग के रविवार को 1654 को टीका लगा। अस्पताल का नाम इतनों को लगा टीका

सिविल अस्पताल अमृतसर — 27866

सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू — 22930

गुरुनानक देव अस्पताल — 15575

घनुपुर काले यूपीएचसी— 12362

सीएचसी वेरका — 10306

सेटेलाइट अस्पताल सकत्तरी बाग — 8655

ग्वाल मंडी यूपीएचसी — 8573

अजनाला एसडीएच — 7413

बाबा बकाला साहिब — 6846

कांगड़ा कालोनी यूपीएचसी — 6265

लोपोके सीएचसी — 6002

मानांवाला सीएचसी — 5915

गेट खजाना यूपीएचसी — 5623

भगतांवाला यूपीएचसी — 5548

सेटेलाइट अस्पताल मुस्तफाबाद — 5436

छेहरटा यूपीएचसी — 5421

ढाब खटिकां यूपीएचसी — 5212

बसंत एवेन्यू यूपीएचसी — 5042

सेटेलाइट अस्पताल फताहपुर — 4605

ब्यास अस्पताल — 4448

chat bot
आपका साथी