वार्ड 32 में चोरों का आतंक, पार्षद ने की गश्त बढ़ाने की मांग

पूर्वी हलके के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 32 के इलाका गोल्डन एंकलेव में चोरों का आतंक छाया हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 04:57 PM (IST)
वार्ड 32 में चोरों का आतंक, पार्षद ने की गश्त बढ़ाने की मांग
वार्ड 32 में चोरों का आतंक, पार्षद ने की गश्त बढ़ाने की मांग

संस, अमृतसर :

पूर्वी हलके के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 32 के इलाका गोल्डन एंकलेव में चोरों का आतंक छाया हुआ है। इस समस्या के चलते वार्ड पार्षद राजेश मदान ने पुलिस प्रशासन को उनकी वार्ड में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पार्षद राजेश मदान ने कहा कि उनके वार्ड में चोरों का आतंक बढ़ चुका है। पिछले दिनों उनकी वार्ड से मनिदर सिंह के घर से लैपटाप, मोबाइल और नौ हजार रुपये की नकद राशि चोरी हो गई। वार्ड में पैदल चलती महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पहले स्नैचरों द्वारा महिला से उसकी गले की चेन छीन ली गई। बीते दिन फिर एक चोर को इलाका निवासियों ने चोरी करते हुए पकड़ लिया। चोर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया गया था, कि चोर लोगों को चकमा देकर फरार हो गया। आए दिन उनके वार्ड में चोरों का आतंक जा रहा है। वार्ड में चोरी की वारदातें बढ़ने से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष है। लेकिन पुलिस प्रशासन चोरों की धरपकड़ के लिए कोई ठोस कार्य नहीं कर रही। पार्षद राजेश मदान ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है, कि उनके वार्ड में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। ताकि वार्ड वासी चैन की सांस ले सकें।

chat bot
आपका साथी