मांगें लागू न होने पर पेंशनर्स ने दी संघर्ष की चेतावनी

पंजाब स्टेट पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक करतार सिंह एमए ने अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:10 PM (IST)
मांगें लागू न होने पर पेंशनर्स ने दी संघर्ष की चेतावनी
मांगें लागू न होने पर पेंशनर्स ने दी संघर्ष की चेतावनी

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पंजाब स्टेट पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक करतार सिंह एमए ने अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले जसवंत सिंह पीपी के स्वर्गवास होने के कारण दो मिनट का मौन रखा गया। एसोसिएशन के महासचिव रतन सिंह ने बैठक का एजेंडा पेश किया और वित्तीय सचिव यशदेव डोगरा ने वित्तीय रिपोर्ट पेश की। एसोसिएशन के मीडिया सचिव सुखदेव राज कालिया ने बताया कि सभी वक्ताओं ने पे-कमीशन की रिपोर्ट जो पंजाब सरकार ने आज तक पेश नहीं की, उसकी निदा की गई है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार का एजेंडा पंजाब यूनियन टेरिटरी (यूटी) मुलाजिमों व पेंशनर्स के संयुक्त फ्रंट को बांटना चाहती है, जोकि कतई नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन हरबंस सिंह गोल, प्रिसिपल बलदेव सिहं संधू, प्रि. सोहन लाल, ब्रहमदेव, मदन लाल मनन, अर्जन सिंह, प्यारा लाल भगत, ज्ञानी मोहन सिंह, गुरदीप सिहं कोटली, गुलशन कुमार, हीरा लाल बबूटा, सोहन सिंह कानूनगो, जोध सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी