फुटपाथ तोड़ बनाए अवैध रास्तों से राहगीर हो रहे हादसों का शिकार

फुटपाथ को तोड़कर बनाए अवैध रास्ते आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:29 PM (IST)
फुटपाथ तोड़ बनाए अवैध रास्तों से राहगीर हो रहे हादसों का शिकार
फुटपाथ तोड़ बनाए अवैध रास्तों से राहगीर हो रहे हादसों का शिकार

संवाद सहयोगी, अमृतसर : अमृतसर-जालंधर रोड स्थित पुल तारा वाला से सुल्तानविड नहर के किनारे सड़क पर बने फुटपाथ को तोड़कर बनाए अवैध रास्ते आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। इलाका निवासी शरणजीत सिंह सोहल, बलप्रीत सिंह दिल्लों, अमरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, योद्धा सिंह, जसबीर सिंह के अलावा राहगीरों ने कहा कि फुटपाथ तोड़कर बनाए अवैध रास्ते वाहन चालकों के लिए एक बड़ी समस्या का कारण बन रहे हैं। जिदगी की भागदौड़ में उलझे लोग इन रास्तों में से सड़क पार करने के चक्कर में खुद के साथ-साथ दूसरों की जिदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। फुटपाथ तोड़कर बनाए रास्ते तंग होने के कारण दो पहिया वाहन अक्सर ही यहां फंस जाते हैं जिसके कारण मेन सड़क पर हादसे होने के कारण राहगीर आपस में भिड़ जाते हैं। इलाका निवासियों व राहगीरों ने दुर्घटना को रोकने के लिए नगर निगम और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इन अवैध रास्तों में से निकलने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जल्दी ही इन रास्तों को बंद किया जाए।

chat bot
आपका साथी