गायब स्वरूपों के रोष में सत्कार कमेटी ने किया प्रदर्शन

श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के सदस्यों ने शिरोमणि अकाली दल एसजीपीसी और तख्त साहिबों के जत्थेदारों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 12:41 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 12:41 AM (IST)
गायब स्वरूपों के रोष में सत्कार कमेटी ने किया प्रदर्शन
गायब स्वरूपों के रोष में सत्कार कमेटी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के सदस्यों ने शिरोमणि अकाली दल, एसजीपीसी और तख्त साहिबों के जत्थेदारों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। सत्कार कमेटी के कार्यकर्ता हाथों में उठाई तख्तियां अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल को दिखाना चाहते थे। परंतु सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल दूसरे रास्ते से चले गए। एसजीपीसी के कर्मचारियों और सेवादारों ने प्रदर्शन करने वालों को उस ओर जाने ही नहीं दिया जिस तरफ सुखबीर बादल थे।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के एसजीपीसी के प्रबंधों में गायब हुए 328 स्वरूपों का हिसाब मांगने वाली श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के नेता सुखजीत सिंह खोसा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब, एसजीपीसी और तख्त साहिबों को अकाली दल के बादल ग्रुप ने निजी जगीर बना लिया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के गायब स्वरूपों के संबंध में एसजीपीसी पर काबिज अकाली दल कोई भी जानकारी व हिसाब संगत को देने के लिए तैयार नहीं है। वहीं न ही आरोपितों के खिलाफ एसजीपीसी एफआइआर दर्ज करवा रही है। रविवार को माथा टेकने पहुंचे सुखबीर बादल को स्वरूपों की जानकारी देने संबंधी बात करनी चाहिए थी।

chat bot
आपका साथी