चेक बाउंस केस: पनग्रेन के चेयरमैन सुखजिदर राज सिंह को करवानी पड़ी कोर्ट से जमानत

पनग्रेन के चेयरमैन सुखजिदर राज सिंह लाली मजीठिया को सोमवार की सुबह अमृतसर की अदालत में जमानत करवानी पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:30 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:30 AM (IST)
चेक बाउंस केस: पनग्रेन के चेयरमैन सुखजिदर राज सिंह को करवानी पड़ी कोर्ट से जमानत
चेक बाउंस केस: पनग्रेन के चेयरमैन सुखजिदर राज सिंह को करवानी पड़ी कोर्ट से जमानत

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पनग्रेन के चेयरमैन सुखजिदर राज सिंह लाली मजीठिया को सोमवार की सुबह अमृतसर की अदालत में जमानत करवानी पड़ी। मामला 16.40 लाख रुपये के चेक बाउंस का है। कत्थूनंगल थाने के अधीन पड़ते हदायतपुर गांव में रहने वाले इकबाल सिंह हदायतपुर ने कोर्ट में दायर अपनी याचिका में बताया है कि पनग्रेन के चेयरमैन व कांग्रेस नेता सुखजिदर राज सिंह लाली मजीठिया उनके काफी सालों से परिचित हैं। उन्होंने किसी काम के सिलसिले से कुछ साल पहले उनसे 16.40 लाख रुपये लिए थे। बदले में उन्हें उक्त राशि का बैंक चेक भी दिया गया था। तय समय में कांग्रेसी नेता उनके पैसों का भुगतान नहीं कर रहे थे। इसके बाद इकबाल सिंह ने उनका चैक अपने बैंक खाते में कैश करवाने के लिए लगाया। लेकिन उनके बैंक खाते में राशि नहीं होने के कारण वह बाउंस हो गया। इसके बाद उन्होंने अपने वकील के मार्फत कोर्ट में पैसों की भरपाई के लिए उक्त याचिका दायर की थी। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करके घर से निकाला

अमृतसर निवासी हरप्रीत सिंह ने अपनी मां गुरमेल कौर के साथ मिलकर गांव बुघा निवासी मंदीप कौर को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करके घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाना सदर तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है। मंदीप कौर ने बताया कि उसका विवाह 2018 में हरप्रीत सिंह के साथ हुआ था। विवाह के दौरान परिवार ने हैसियत मुताबिक दहेज भी दिया। परंतु पति हरप्रीत सिंह और सास गुरमेल कौर बार-बार दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करके उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने एसएसपी तरनतारन को लिखित शिकायत दी। शिकायत की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी द्वारा करने के बाद थाना सदर तरनतारन में आरोपित पति और सास के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी