मरीजों मे बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर

श्री गुरु राम दास यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस अमृतसर में नेशनल एसोसिएशन आफ पैलीएटिव केयर फार आइसीयू एंड इंटीग्रेटिड मेडिसिन ने मिलकर व‌र्ल्ड होसपाइस एंड पैलीएटिव केयर डे के उपलक्ष्य में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:17 PM (IST)
मरीजों मे बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर
मरीजों मे बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने पर जोर

जासं, अमृतसर: श्री गुरु राम दास यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस अमृतसर में नेशनल एसोसिएशन आफ पैलीएटिव केयर फार आइसीयू एंड इंटीग्रेटिड मेडिसिन ने मिलकर व‌र्ल्ड होसपाइस एंड पैलीएटिव केयर डे के उपलक्ष्य में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इसका शुभारंभ डा. बलजीत कौर सहायक डायरेक्टर सेहत सेवाएं पंजाब ने किया। उन्होंने डाक्टरों और विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान करते हुए लोगों की सेवा में समर्पित होने की अपील की। कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेसी डायरेक्टर इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ होसपिक डा. कैथरीन पीटस, डा. ग्रीगोरियो जुनेगा ने कहा कि पैलीएटिव केयर को लेकर बहुत लोग अनजान हैं। इसके चलते मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को बीमारी का मुकाबला करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए समाज में जागृति अभियान चलाना जरूरी है ताकि मरीजों मे बीमारी से लड़ने के लिए आत्मविश्वास बढ़े और वह डटकर उसका सामना करें। इस दौरान डा. अभयजीत डा. अमरजोत सिंह, डा. भजनीक कौर ने भी अलग-अलग विषयों पर अपने विचार पेश किए।

गुरु रामदास मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय के वीसी डा. दलजीत सिंह, डा. एपी सिंह, डा. मंजीत सिंह उप्पल ने भी इस तरह की कांफ्रेंस जगह-जगह आयोजित करने की मांग पर जोर दिया। इस मौके पर पैलीएटिव केयर में फैलोशिप पूरी करने वाले 65 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर अलग-अलग विशेषज्ञ डा. पूजा सिधाना, डा. अमृतपाल बराड़, डा. हरप्रीत कौर, डा. मनीशा नागपाल आदि भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी