भारत ने रिहा किए 16 पाकिस्तानी कैदी

फोटो : 26 जाल-102 -पाक के थाथो गांव के 14 मछुआरों को कच्छ जेल और 2 सिविल पाक नागरिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:49 PM (IST)
भारत ने रिहा किए 16 पाकिस्तानी कैदी
भारत ने रिहा किए 16 पाकिस्तानी कैदी

फोटो : 26 जाल-102

-पाक के थाथो गांव के 14 मछुआरों को कच्छ जेल और 2 सिविल पाक नागरिकों को गुवाहटी और तिहाड़ जेल से किया गया रिहा जागरण संवाददाता, अमृतसर

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर घुसपैठ करने वाले 14 मछुआरों सहित 16 पाकिस्तानी नागरिक बुधवार की दोपहर अटारी सीमा पर जीरो लाइन पार कर अपने वतन लौट गए। भारत सरकार की ओर से इन्हें रिहा किए जाने के बाद अलग-अलग पुलिस पार्टियां पाक बंदियों को लेकर बुधवार अटारी सीमा पहुंची थी। इनमें से दो सिविलियन को गुवाहटी (असम) और तिहाड़ (दिल्ली) जेल से लाया गया था। बीएसएफ के अधिकारियों ने इन्हें दोपहर 1.30 बजे के बाद ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी जीरो लाइन पर पाक रेंजर्स के हवाले किया।

भारत की जेल में रिहा किए जाने पर पाक जाने वाले मछुआरों में जीरो प्वाइंट गुलाची, जिला थाथो निवासी मंसूर पुत्र मुहम्मद हसन, अबिदाली पुत्र अली फकीर माला, यूसुफ पुत्र गुलाम अलीमाला, साजिद अली पुत्र जुमान माला, सरताज पुत्र मोहम्मद इब्राहीम, रज्जाब अली पुत्र हबीब अली, लोंग अली पुत्र बल्लू अली, निवाज हुसैन पुत्र गोहर अली, बल्लू पुत्र गुलाम मोहम्मद, यासीन पुत्र रमजान, अली अजहर पुत्र लखन चांदनी, फैजल पुत्र मोहम्मद मूस्सा और फैजल मोहम्मद पुत्र मोहम्मद कासिम आदि आज बहुत खुश थे।

इसके अलावा निसार अहमद अव्वा पुत्र अली रहमान निवासी हिरत कालोनी कराची, ¨सध को तिहाड़ जेल से जबकि मुनीर खान पुत्र अब्बू असलम निवासी मोहल्ला गनी शरीफ, पंजाब (पाक का) को गुवाहटी की जेल में बंद थे। यह अपने अपराध की सजा मुकम्मल कर चुके थे और पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इनकी पहचान बताए जाने के बाद भारत सरकार ने इन्हें रिहा करने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी