हालात : जीएनजीएच में बढ़ी आक्सीजन की मांग

फेफड़ों पर प्रहार कर सांसें छीनने वाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:08 AM (IST)
हालात : जीएनजीएच में बढ़ी आक्सीजन की मांग
हालात : जीएनजीएच में बढ़ी आक्सीजन की मांग

नितिन धीमान, अमृतसर

फेफड़ों पर प्रहार कर सांसें छीनने वाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया है। हालात यह हैं कि इन दिनों कृत्रिम आक्सीजन की मांग हर जगह बढ़ चुकी है। अमृतसर स्थित गुरुनानक देव अस्पताल में 140 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। यहां आक्सीजन की आपूर्ति के लिए अस्पताल प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, अस्पताल में स्थित लिक्विड आक्सीजन प्लांट में इन दिनों लिक्विड गैस की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं पहुंच रही। यहां आपूर्ति हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित एक निजी कंपनी द्वारा की जाती है जोकि अब दो से तीन दिन बाद ही सप्लाई कर पा रही है। इस लिक्विड गैस को अमृतसर में लगे प्लांट में डालकर एयर आक्सीजन में परिवर्तित किया जाता हैं। इन दिनों इस प्लांट में लिक्विड गैस की आपूर्ति तकरीबन ठप होकर रह गई है। ऐसे में विभाग दूसरे जिलों से तैयार गैस सिलेंडर महंगे दाम पर खरीदकर काम चला रहा है। इन आक्सीजन सिलेंडरों के जरिए फिलहाल तो आक्सीजन की आपूर्ति जारी है, पर यदि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो आक्सीजन के ये सिलेंडर भी कम पड़ सकते हैं। गैसेज यूनिट में प्रतिदिन 1200 सिलेंडरों की खपत

अस्पताल के पास आक्सीजन की आपूर्ति का दूसरा विकल्प गैसेज यूनिट है। यहां पंजाब की एक निजी कंपनी से आक्सीजन के सिलेंडर मंगवाकर आक्सीजन की आपूर्ति आइसीयू व एचडीयू में की जा रही है। प्रतिदिन 1200 सिलेंडरों की खपत हो रही है। इन सिलेंडरों को पाइपलाइन से जोड़कर वार्डों तक आपूर्ति की जा रही है। लिक्विड गैस मिले तो खर्चा भी होगा कम : डा. केडी सिंह

अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह का कहना है कि वह बार-बार बद्दी में कंपनी से संपर्क कर लिक्विड गैस की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति निर्विघ्न की जा रही है, पर लिक्विड आक्सीजन मिल जाए तो इसे कंप्रेस कर आक्सीजन में बदला आसान भी है और इससे आक्सीजन सिलेंडर की खरीद में राशि खर्च भी नहीं होगी। दूसरी लहर का कहर

जिले के 34 सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कुल 413 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। इनमें से गुरुनानक देव अस्पताल में ही 140 हैं। कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। प्रतिदिन 400 से अधिक संक्रमित रिपोर्ट होने लगे हैं। ऐसी स्थिति रही तो आने वाले कुछ दिनों में अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी