रिक्शा से टकराकर महिला पर चढ़ी बेकाबू कार, मौत

अमृतसर से फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर घटित हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:15 AM (IST)
रिक्शा से टकराकर महिला पर चढ़ी बेकाबू कार, मौत
रिक्शा से टकराकर महिला पर चढ़ी बेकाबू कार, मौत

संवाद सहयोगी, चेतनपुरा : अमृतसर से फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर घटित हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया है। शिदर कौर पत्नी शाम सिंह निवासी लश्करी नंगल जो अड्डा मज्जूपुरा में बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान फतेहगढ़ चूड़ियां से आ रही एक तेज रफ्तार वरना कार पीबी06एडी2000 मज्जूपुरा के निकट आकर पहले तो वह रिक्शा से टकराई। इसके बाद बेकाबू होकर अड्डे पर खड़ी शिदर कौर पर जा चढ़ी, जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं रिक्शा चालक गुलजार सिंह को मामूली चोटें लगी हैं। थाना झंडेर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया है। अटारी बार्डर के मुख्य द्वार पर बैरिकेड्स से टकराई गाड़ी

भारत-पाक सीमा अटारी बार्डर के मुख्य द्वार पर बुधवार की रात करीब दो बजे एक इनोवा कार बीएसएफ की तरफ से लगाए गए बैरिकेड्स से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेरिकेड्स को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि कार बेरिकेड्स में फंस गई थी, जिस कारण वह रुक गई, नहीं तो यह कार अटारी बार्डर पर बने स्वर्ण द्वार तक भी पहुंच सकती थी। फिलहाल बीएसएफ ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले कर पूछताछ के बाद उसे थाना घरिडा की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक की पहचान इंद्रजीत सिंह नजदीक फ्लोर मिल इस्लामाबाद के रूप में हुई है। मामले के अनुसार गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जो बेरीकेड्स को साथ घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक चली गई। घटनास्थल पर बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार चालक को हिरासत में ले लिया। जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास सिर्फ उसका आइ कार्ड ही बरामद हुआ। उसके पास कार से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं थे। बाद में जब जांच की गई तो कार के मालिक की पहचान सुशील कुमार भंडार निवासी हाथीगेट के रूप में हुई। बीएसएफ ने उसे थाना घरिडा की पुलिस के हवाले कर दिया है। चौंकी काहनगढ़ के इंचार्ज राजबीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी