प्रतिबंधित दवाओं की नौ हजार गोलियों सहित काबू

पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को रविवार की सुबह दशहरा मैदान के पास से गिरफ्तार किया है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:00 AM (IST)
प्रतिबंधित दवाओं की नौ हजार गोलियों सहित काबू
प्रतिबंधित दवाओं की नौ हजार गोलियों सहित काबू

जागरण संवाददाता, अमृतसर

रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को रविवार की सुबह दशहरा मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से प्रतिबंधित दवाओं की नौ हजार गोलियां बरामद कर पुलिस ने संबंधित थाने में केस दर्ज कर किया है। आरोपितों की पहचान प्रभजीत सिंह और मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इनमें से एक आरोपित मनप्रीत सिंह फरार हो गया।

सब इंस्पेक्टर रोबिन हंस ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोपोके स्थित चक मिश्री गांव निवासी प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ और उसके मामा का लड़का अजनाला स्थित तला सोड़ियां गांव निवासी मनप्रीत सिंह कार में सवार होकर किसी तस्कर को नशे की खेप देने पहुंच रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने दशहरा मैदान के पास नाकाबंदी करदी। संदिग्ध परिस्थितियों में कार में सवार दोनों को आते देख रुकने का इशारा किया। तलाशी के दौरान कार से प्रतिबंधित दवाओं की नौ हजार गोलियां बरामद की गई। इस दौरान आरोपित मनप्रीत सिंह फरार हो गया। जबकि, प्रभजीत सिंह को काबू कर लिया। खलचियां पुलिस ने बरामद की लाहन

थाना खलचियां की पुलिस ने लाक डाउन के दौरान अलग अलग गांवों में छापामारी कर बड़ी मात्रा में लाहन बरामद की है। नवनियुक्त मुखी सब इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह औलख ने कहा कि पुलिस ने गांव जस्सोनंगल से 1080 किलो लाहन, सुखदेव सिंह निवासी गांव कलेर घुमान से 250 किलो लाहन बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला से अश्लील हरकतें करने वाला नामजद कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने महिला से अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ हरविदर कौर ने बताया कि आरोपित की पहचान फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित घुमियारांवाला बाजार निवासी बलकार सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बलकार सिंह अकसर उनके इलाके में रहने वाले अपने भाई के घर आया करता था। कुछ दिन पहले आरोपित ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। हेरोइन सहित गिरफ्तार

गेट हकीमां थाने की पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को शनिवार की देर रात काबू कर 80 ग्राम हेरोइन बरामद की। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान अनगढ़ स्थित नीवां पासा निवासी मंजीत सिंह उर्फ मोनू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपित मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी